scorecardresearch
 

गीतिका ने की थी आत्महत्या: अरुणा चड्ढा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री गोपाल कांडा की सहयोगी एवं गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में सहआरोपी अरुणा चड्ढा ने इस मामले में कोई भूमिका से इनकार किया और दावा किया कि पूर्व विमान परिचारिका ने यह इतना कड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अपने अभिभावकों को लेकर परेशान थी.

Advertisement
X
अरुणा चड्ढा
अरुणा चड्ढा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री गोपाल कांडा की सहयोगी एवं गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में सहआरोपी अरुणा चड्ढा ने इस मामले में कोई भूमिका से इनकार किया और दावा किया कि पूर्व विमान परिचारिका ने यह इतना कड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अपने अभिभावकों को लेकर परेशान थी.

अरुणा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस के सरवरिया की अदालत में अपनी जमानत के लिए याचिका दायर करते हुए कहा कि उसे जमानत प्रदान की जाए क्योंकि उसकी सात साल की एक बेटी है जिसकी उसे देखभाल करनी है.

वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने अरुणा के लिए पेश होते हुए कहा कि गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने में उनके मुवक्किल की कोई भूमिका नहीं है. गीतिका इस बात को लेकर परेशान थी कि उसके अभिभावक और भाई दुखी हैं.

उन्होंने सुसाइड नोट का उल्लेख करते हुए कहा कि उसका (गीतिका) का मन लगतार दुखी रहता था क्योंकि उसके अभिभावक दुखी थे. वकील ने कहा कि गीतिका के अभिभावक ही वह थे जिससे उसने यह कदम उठाने से पहले आखिरी बार बातचीत की थी और जब वे यह नहीं भांप पाये कि वह अपना जीवन समाप्त करने की सोच रही है तो अरुणा को उसे इस कदम में जानबूझकर सहायता देने और उकसाने के लिए जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है. अरुणा की जमानत याचिका पर सुनवायी पांच सितम्बर को जारी रहेगी जब अभियोजन पक्ष दलीलें पेश करेगा.

Advertisement
Advertisement