दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले की आरोपी अरुणा चड्ढा की न्यायिक हिरासत गुरुवार को 11 सितम्बर तक बढ़ा दी.
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट देवेंदर जांगला ने गुरुवार को अरुणा की न्यायिक हिरासत 11 सितम्बर तक बढ़ा दी.
इस मामले में सह आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल गोयल कांडा की भी न्यायिक हिरासत 11 सितम्बर को खत्म हो रही है.
अरुणा एमडीएलआर एयरलाइंस की अधिकारी थी जिसमें गीतिका विमान परिचारिका थी. यह कम्पनी अब बंद हो चुकी है. पुलिस ने चड्ढा को आठ अगस्त को गिरफ्तार किया था.
गीतिका का शव पांच अगस्त को उनके उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित आवास से मिला था. सुसाइड नोट में गीतिका ने कांडा व अरुणा का नाम लिया था. अरुणा एवं कांडा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.
कांडा एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक हैं, जहां गीतिका विमान परिचायिका थीं. वर्ष 2009 में एयरलाइंस ने काम करना बंद कर दिया था. गीतिका को कांडा के स्वामित्व वाली एक अन्य कम्पनी में पदस्थ कर दिया गया था.