scorecardresearch
 

29 जून को होगी ईशा देओल की शादी

धर्मेंद्र और हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल अपने मंगेतर भरत तख्तानी के साथ 29 जून को एक मंदिर में शादी के बंधन में बंध जाएंगी. ईशा पिछले कुछ समय से बांद्रा के उद्योगपति भरत तख्तानी के साथ डेटिंग कर रही हैं.

Advertisement
X

धर्मेंद्र और हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल अपने मंगेतर भरत तख्तानी के साथ 29 जून को एक मंदिर में शादी के बंधन में बंध जाएंगी. ईशा पिछले कुछ समय से बांद्रा के उद्योगपति भरत तख्तानी के साथ डेटिंग कर रही हैं.

ईशा और भरत की सगाई का समारोह 12 फरवरी को हेमा मालिनी के बंगले पर हुआ था, जिसमें कुछ नजदीकी लोग ही शामिल थे.

ईशा की शादी के बारे में बताते हुए हेमामालिनी ने कहा कि हम बहुत खुश और उत्सुक हैं. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शादी 29 जून को एक मंदिर में होगी. हम मंदिर में शादी करना चाहते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शादी का समारोह तो निजी रहेगा जबकि रिसेप्शन का आयोजन 30 जून को उपनगर के एक पांच सितारा होटल में होगा.

इसकी जानकारी देते हुए हेमा ने कहा कि रिसेप्शन 30 जून को एक पांच सितारा होटल में होगा. हम बस सभी से उनकी शुभकामनाएं और प्यार चाहते हैं. रिसेप्शन में फिल्म उद्योग और राजनीति की कई बड़ी हस्तियों के आने की संभावना है. अपनी पिछली फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ के बाद ही ईशा ने घर बसाने का फैसला कर लिया था.

Advertisement
Advertisement