scorecardresearch
 

असम: बाढ की स्थिति बिगड़ी, लाखों लोग बेघर

नये इलाकों में पानी के प्रवेश करने के कारण असम में बाढ की स्थिति और बिगड़ गयी. बाढ की चपेट में आकर अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
X

नये इलाकों में पानी के प्रवेश करने के कारण असम में बाढ की स्थिति और बिगड़ गयी. बाढ की चपेट में आकर अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब सौ यात्रियों को कोठलाबाड़ी से सुतरपाड़ा ले जा रही नौका डूब गयी. कुछ यात्री तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए जबकि चार लोगों के

शव को निकाला गया. गोलपाड़ा प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन कई यात्री अभी भी लापता हैं.

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से असम के 27 में से 23 जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ गया है. बाढ से लखीमपुर, धेमाजी, डिब्रूगढ, जोरहाट, शिवसागर,

सोनितपुर, नौगांव, कामरूप, नलबाड़ी, धुबरी आदि जिलों की आबादी सबसे ज्यादा प्रभावित हुयी है.

फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए वायुसेना और सेना को लगाया गया है और जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. बाढ़ की चपेट में आए लोगों को बचाने के लिए

Advertisement

चौबीसों घंटे बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement