scorecardresearch
 
Advertisement

श्रीदेवी

श्रीदेवी

श्रीदेवी

श्रीदेवी (Sridevi), एक ऐसा नाम जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. खूबसूरती, प्रतिभा, अभिनय कौशल और स्क्रीन प्रेजेंस का अद्वितीय संगम थीं श्रीदेवी. वे न केवल हिंदी सिनेमा की बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की भी सुपरस्टार थीं. चार दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने अभिनय की हर विधा में महारत हासिल की और करोड़ों दिलों की धड़कन बनीं.

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के सिवाकासी में हुआ था. उनका असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था. महज 4 साल की उम्र में उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. 1969 में आई तमिल फिल्म 'कंधन करुणई' में उन्होंने पहली बार पर्दे पर अभिनय किया.

बचपन से ही अभिनय में निपुण श्रीदेवी ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम करते हुए खुद को एक पैन-इंडिया एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया. 1970 और 80 के दशक में दक्षिण भारत में उनका वर्चस्व कायम था.

श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में Julie (1975) से कदम रखा, लेकिन उन्हें असली पहचान 1983 में 'हिम्मतवाला' से मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

उनकी प्रमुख और यादगार फिल्मों में नगीना (1986), मिस्टर इंडिया (1987), चालबाज (1989), लम्हे (1991), जुदाई (1997) शामिल है.
श्रीदेवी उन चंद अभिनेत्रियों में थीं, जो अपने नाम पर फिल्म हिट करा सकती थीं।

श्रीदेवी ने मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर से विवाह किया और उनकी दो बेटियां- जान्हवी कपूर और खुशी कपूर  हैं. दोनों बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस सक्रिय हैं.

15 साल के लंबे ब्रेक के बाद, श्रीदेवी ने 2012 में फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से धमाकेदार वापसी की. उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' (2017) थी, जिसमें उन्होंने एक मां के किरदार को इतनी गहराई से निभाया कि उन्हें मरणोपरांत राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

24 फरवरी 2018 को दुबई में श्रीदेवी का आकस्मिक निधन हो गया. यह खबर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के लिए एक गहरा सदमा थी. वे केवल 54 वर्ष की थीं.

और पढ़ें

श्रीदेवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement