बड़ी हो गई श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी! करोड़पति बिजनेसमैन संग रिश्ता पक्का, बनेगी दुल्हन

18 NOV 2025

Photo: Instagram @navika_kotia

इंग्लिश विंग्लिश फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाने वालीं नविका कोटिया अब 25 साल की हो गई हैं. वो शादी करने वाली हैं. 

कब होगी शादी?

Photo: Screengrab

नविका का रियल एस्टेट डेवलपर माजेन मोदी संग रिश्ता पक्का हो गया है, परिवार की मौजूदगी में गुड़ धाना की रस्म की गई. नविका ने अपनी शादी की प्लानिंग पर बात की

Photo: Instagram @navika_kotia

नविका ने मिरर से कहा कि- हमारी सगाई जनवरी में होगी, हाल ही में हमने ‘गुड़ धाना’ की रस्म की, जो जैन समुदाय में बात पक्की के तौर पर की जाती है. 

Photo: Instagram @navika_kotia

यह बस दो हफ्ते पहले ही तय हुआ था और बहुत आखिरी समय पर प्लान किया गया. हमने इसे बहुत निजी रखा- सिर्फ हमारे माता-पिता, और प्यारी-सी, छोटी-सी रस्म, जो माजेन के पुणे वाले घर में हुई.

Photo: Instagram @navika_kotia

आगे की प्लानिंग पर नविका बोलीं- हम जनवरी 2026 के अंत तक एंगेजमेंट करने की सोच रहे हैं. शादी कब करनी है ये अभी तय नहीं किया, शायद एक-दो साल बाद.

Photo: Instagram @navika_kotia

नविका ने अरेंज मैरिज कर रही हैं. वो बोलीं- हम एक कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे और करीब एक साल से दोस्त थे. इस साल दिवाली के आस-पास माजेन की मम्मी ने मेरी मम्मी को फोन कर शादी का प्रस्ताव रखा. 

Photo: Instagram @navika_kotia

मैं हमेशा से अरेंज्ड मैरिज चाहती थी, इसलिए मैं खुश थी, बस उम्मीद नहीं थी कि सब इतना जल्दी हो जाएगा. इससे बेहतर साथी और इतनी प्यारी फैमिली मैं मांग भी नहीं सकती थी.

Photo: Instagram @navika_kotia

माजेन की मम्मी के फोन के बाद मुझे कुछ डाउट्स थे, कुछ सोच-समझ थी, लेकिन थोड़ा समय लेकर मैंने ‘हां’ कहा, क्योंकि सब बिल्कुल सही महसूस हो रहा था. 

Photo: Instagram @navika_kotia

नविका बोलीं- अभी भी पूरी तरह समझ नहीं आया है, क्योंकि सब बहुत जल्दी हुआ और कभी-कभी ये बहुत अजीब फील होता है, लेकिन मैं सच में इस नई शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हूं.

Photo: Instagram @navika_kotia