जब ऐश्वर्या ने पहना था 'अक्का' श्रीदेवी का दिया हार, रानी जैसा था लुक, Video 

27 Sept 2025

Photo: Instagram/@aishwaryarai_only

श्रीदेवी बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं. उन्होंने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्में कीं. साथ ही फैशन आइकन भी रहीं.

ऐश्वर्या ने पहना रॉयल हार

Photo: Instagram/@aishwaryarai_only

हाल ही में जाह्नवी कपूर को अपनी मां श्रीदेवी की आइकॉनिक डीप ब्लू साड़ी पहने देखा गया था. हालांकि जाह्नवी ने मां का रॉयल हार नहीं पहना था, जिसपर सवाल खड़े हुए.

Photo: Instagram/@janvi_kapoor_fansclub01

श्रीदेवी ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के वेडिंग रिसेप्शन पर पहना था. यही जाह्नवी अपनी फिल्म 'होमबाउंड' के प्रीमियर पर पहनकर पहुंची थीं.

Photo: Instagram/@janhvikapoor

अब ऐश्वर्या राय बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें श्रीदेवी का हार पहने देखा जा सकता है. असल में ये हार श्रीदेवी ने ऐश्वर्या को सालों पहले तोहफे में दिया था.

Photo: Instagram/@aishwaryarai_only

ऐश्वर्या, श्रीदेवी के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं. वो उन्हें प्यार से 'अक्का' यानी बड़ी बहन बुलाती थीं. ऐसे में श्रीदेवी के निधन के कुछ दिन बाद उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर अंबानी परिवार के फंक्शन में ऐश्वर्या इसे पहनकर पहुंची थीं.

Photo: Instagram/@aishwaryarai_only

ये पोलकी हार श्रीदेवी के लिए डिजाइनर सब्यसाची ने बनाया था. डायरेक्टर मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' के लिए श्रीदेवी ने ये ऐश्वर्या को तोहफे में दिया था.

Photo: Instagram/@aishwaryarai_only

रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ इंडिया ट्रेडिशन के हिसाब से बड़ी बहन छोटी को तोहफे में कुछ देती है. इसी के चलते ऐश्वर्या को श्रीदेवी से हार मिला था. श्रीदेवी खुद रेखा को अपनी बड़ी बहन मानती थीं और उन्हें उनसे कई साड़ियां मिली थीं.

Photo: Instagram/@aishwaryarai_only