कपूर परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. आखिर बोनी कपूर की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 के लिए चुना गया है. इस खास मौके पर 22 सितंबर को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.
Photo: Yogen Shah
'होमबाउंड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में जाह्नवी ने अपने लुक से हर किसी को हैरान कर दिया, क्योंकि एक्ट्रेस इवेंट में अपनी मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की 8 साल पुरानी पश्मीना साड़ी पहनकर पहुंचीं. ऐसे में हर किसी की नजरें उनपर टिकी रह गईं.
Photo: Yogen Shah
मां श्रीदेवी की ब्लैक एंड रॉयल ब्लू साड़ी में जाह्नवी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. साड़ी पर कश्मीरी जरी की एम्ब्रॉयडरी हुई है. हाल्फ स्लीव्ज ब्लाउज पर भी साड़ी के मैचिंग की एम्ब्रॉयडरी हुई है, जो उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है.
Photo: Social Media
साड़ी के साथ जाह्नवी ने मां की तरह चोकर नेकलेस, झुमके और एक हाथ में कड़ा पहना. जाह्नवी ने अपने लुक को सटल मेकअप के साथ कंप्लीट किया. आंखों में काजल, आईलाइनर, माथे पर बिंदी और न्यूड ब्राउन ग्लॉसी लिपस्टिक में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Yogen Shah
जाह्नवी ने मां की तरह ही उनकी साड़ी को स्टाइल किया. अपनी मां के ऑरा को उन्होंने बरकरार रखा. कहना गलत नहीं होगा कि इस लुक में जाह्नवी मां की परछाई लग रही हैं.
Photo: Yogen Shah
इस लुक में जाह्नवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. फैंस उनकी खूबसूरती और दिलकश अंदाज पर दिल हार रहे हैं. जाह्नवी के क्लासिक लुक से नजरें हटाना भी मुश्किल है.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि ये साड़ी श्रीदेवी ने 8 साल पहले साल 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में पहनी थी. सालों बाद जाह्नवी ने अपनी मां के लुक को ग्रेस के साथ री-क्रिएट किया. उनके इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं.
Photo: Yogen Shah