scorecardresearch
 
Advertisement

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़

राजस्थान (Rajasthan) के उत्तरी सिरे पर स्थित हनुमानगढ़ (Hanumangarh) एक ऐसा जिला है, जो अपने ऐतिहासिक महत्व, कृषि सम्पन्नता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. यह जिला घग्घर नदी के किनारे बसा हुआ है और प्राचीन काल में इसे भारतीय सभ्यता की जन्मस्थली माना जाता था. कभी यह क्षेत्र सरस्वती घाटी सभ्यता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिसके प्रमाण यहां पाए गए खुदाई कार्यों से मिलते हैं.

हनुमानगढ़ का प्रमुख आकर्षण भटनेर किला है, जिसे भारत के सबसे पुराने और मजबूत किलों में शामिल किया जाता है. इस किले का निर्माण चौथी शताब्दी में भटनेर के राजा भाटी द्वारा करवाया गया था. मध्यकाल में यह किला कई राजवंशों के अधीन रहा और आज भी अपनी अनूठी स्थापत्य कला के चलते सैकड़ों पर्यटकों को आकर्षित करता है.

जिला मुख्य रूप से कृषि आधारित है. यहां की उपजाऊ मिट्टी में कपास, गेहूं, सरसों, मूंगफली और बाजरा की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इंदिरा गांधी नहर परियोजना ने हनुमानगढ़ को हरियाली का वरदान दिया है, जिसके कारण यह क्षेत्र अब राजस्थान के प्रमुख कृषि केंद्रों में गिना जाता है.

हनुमानगढ़ में विभिन्न जातियों और समुदायों का मिश्रण इसकी सांस्कृतिक विविधता को दर्शाता है. यहां के लोग बैसाखी, होली, दीवाली और लोकरंग से जुड़े मेलों को बड़े उत्साह से मनाते हैं. शहर में स्थित मंदिर, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक स्थल इस क्षेत्र की धार्मिक और सामाजिक समृद्धि की झलक दिखाते हैं.

परिवहन के लिहाज से यह जिला सड़क और रेल दोनों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, बीकानेर, हिसार और पंजाब के कई शहरों तक आसान पहुंच उपलब्ध है.

 

और पढ़ें

हनुमानगढ़ न्यूज़

Advertisement
Advertisement