scorecardresearch
 

हनुमानगढ़ में क्लीनिक में बांटी जा रही थी एक्सपायर दवाएं, मरीजों और लोगों ने किया हंगामा

हनुमानगढ़ टाउन में नगर परिषद द्वारा संचालित क्लीनिक में डॉक्टर द्वारा मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाएं देने का मामला सामने आया है. भाजपा नेता प्रदीप ऐरी की जांच में खुलासा हुआ कि दवाएं बच्चों के लिए थीं. मौके पर पहुंचे मरीजों और स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
क्लीनिक में बांटी जा रही थी एक्सपायरी दवाएं (Photo: Screengrab)
क्लीनिक में बांटी जा रही थी एक्सपायरी दवाएं (Photo: Screengrab)

हनुमानगढ़ टाउन में नगर परिषद प्रशासन द्वारा संचालित एक क्लीनिक में मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाएं देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, क्लीनिक में तैनात डॉक्टर मुनीष सिंगला मरीजों को समाप्त हो चुकी दवाएं दे रहे थे.

शिकायत मिलने पर भाजपा नेता प्रदीप ऐरी मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान पाया गया कि डॉक्टर के मेज पर कई एक्सपायरी दवाएं रखी थीं. इन दवाओं में बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर और आंखों की दवाएं भी शामिल थीं. मरीजों और स्थानीय नागरिकों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे भी क्लीनिक पहुंचे और जमकर विरोध किया.

क्लीनिक में मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाएं दी गईं

प्रदीप ऐरी ने कहा कि यह सीधे आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने मांग की कि डॉक्टर और इस घोटाले में शामिल विभागीय लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

डॉक्टर मुनीष सिंगला ने सफाई देते हुए कहा कि ये दवाएं किसी ने दान में दी थीं और वे उन्हें हटाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने किसी मरीज को एक्सपायरी दवा देने से इनकार किया.

Advertisement

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया

घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नवनीत शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement