हनुमानगढ़ जिले में भारी बवाल के बाद तनाव का माहौल है. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस वजह से स्कूल और दुकानें बंद हैं और लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है. टिब्बी कस्बे के आस पास इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. 18 नवंबर की रात से वहां धारा 163 लागू है. सुरक्षा बलों की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं जो स्थिति को काबू में रखने का प्रयास कर रही हैं.