हनुमानगढ़ जिले के किसानों ने 10 दिसंबर को प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ गंभीर विरोध जताया था. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर आजतक के संवाददाता देव अंकुर वधावन ने जिला कलेक्टर कुशाल यादव से बातचीत की और आंदोलन की वजह व किसानों की मांगों पर चर्चा की गई. किसानों की इस पहल ने स्थानीय प्रशासन की नीतियों और प्रस्तावित परियोजना की स्थिरता पर सवाल उठाए हैं.