scorecardresearch
 
Advertisement

मेष राशि

मेष राशि

मेष राशि

मेष राशि (Aries) ज्योतिष में बारह राशियों में पहली राशि मानी जाती है. इसका स्वामी ग्रह मंगल (Mars) है, जो साहस, ऊर्जा और नेतृत्व का प्रतीक है. मेष राशि एक अग्नि तत्व की राशि है, और इसकी प्रवृत्ति 'आरंभ' करने की होती है.

मेष राशि के जातक आमतौर पर आत्मविश्वासी, निडर, और स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं. वे किसी भी कार्य को सबसे पहले करने की इच्छा रखते हैं और चुनौतियों से डरते नहीं हैं. इनके प्रमुख गुणों में नेतृत्व क्षमता, उत्साही और जोशीले, स्पष्टवादी और ईमानदार, तेजी से निर्णय लेने वाले और जोखिम लेने को तैयार शामिल हैं.

और पढ़ें

मेष राशि न्यूज़

Advertisement
Advertisement