scorecardresearch
 

Apple iPhone 17 में मिलेंगे न्यू फीचर, बेहतर होगा Dynamic Island

iPhone 17 और 17 Pro सीरीज की लॉन्चिंग टाइमलाइन सामने आ चुकी है, जिसमें दावा किया है कि यह हैंडसेट इस साल 9 या 10 सितंबर को लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी है. कंपनी इस दौरान iPhone 17 Air को लॉन्च कर सकती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Image credit: Sonny Dickson
Image credit: Sonny Dickson

Apple आने वाले दिनों में अपनी iPhone 17 सीरीज को अनलीव करेगी. नए टाइमलाइन का खुलासा हुआ है, जिसमें बताया है कि अपकमिंग iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज  सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकती है. अब तक इन हैंडसेट को लेकर कई लीक्स आदि सामने आ चुके हैं, जिनमें फीचर्स, कैमरा और अन्य डिटेल्स को लेकर दावा किया गया है. आइए जानते हैं... 

Apple के बीते साल के ट्रेंड पर गौर करें तो कंपनी हमेशा दूसरे सप्ताह के मंगलवार या बुधवार को अपनी लॉन्चिंग करती है. हालांकि बीते साल कंपनी ने सोमवार को लॉन्चिंग की थी. इस साल भी कंपनी 9 या 10 सितंबर को लॉन्चिंग कर सकती है. 

Dynamic Island होगा अपग्रेड 

Tomsguide की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कंपनी iPhone 17 के लिए Dynamic Island  को रिडिजाइन कर सकती है. यह पहले के मुकाबले छोटा हो सकता है. साथ ही इसमें और फंक्शन और कंट्रोल्स को शामिल किया जा सकता है. iPhone 18 को लेकर भी लीक्स सामने आए हैं, जिसमें दावा किया है कि कंपनी FaceID सेंसर आदि को हाइड कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Apple को टक्कर देने की बड़ी तैयारी, Google ला रहा नया प्लेटफॉर्म, Android और ChromeOS का होगा मर्जर

Advertisement

Apple इस साल लॉन्च करेगा iPhone 17 Air 

Apple इस साल iPhone 17 सीरीज में एक नया डिवाइस iPhone 17 Air को लॉन्च कर सकता है. इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनमें दावा किया जा चुका है कि यह अब तक का सबसे स्लिम iPhone हो सकता है. हालांकि इसकी थिकनेस को लेकर अब तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: इंड‍ियन कंपनी NxtQuantum लाई 5K में AI स्मार्टफोन तो 8K में 50MP कैमरा वाला फोन, जानें क्या है इनमें खास

मिलेगा सिंगल रियर कैमरा 

iPhone 17 Air के अंदर स्लिम बॉडी के साथ रियर पैनल पर सिंगल कैमरा सेंसर मिलेगा. इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. रिपोर्ट्स में कई बार सामने आ चुका है कि यह हैंडसेट iPhone 17 Plus की जगह ले सकता है. 

iPhone 17 Pro सीरीज के तथाकथित कवर आदि भी सामने आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि इस बार कंपनी कैमरे की प्लेसिंग में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement