scorecardresearch
 

iPhone 12 पर मिल रही है बेहतरीन डील, केवल इतने रुपये में खरीदें Apple का ये फोन

iPhone 12 Price Cut: Apple iPhone 12 को लेने का अभी काफी बढ़िया मौका है. Amazon Monsoon Carnival सेल में इस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
X
iPhone 12
iPhone 12
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी चल रही है Monsoon Carnival सेल
  • iPhone 12 के साथ एक्सचेंज ऑफर भी

iPhone 12 Price Cut: Apple ने हाल ही में iOS 16 को पेश किया है. इसमें कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं. ये अपडेट iPhone 8 के ऊपर के सभी मॉडल्स के लिए मिलेगा. यानी iOS 16 का अपडेट iPhone 12 को भी मिलेगा. ऐसे में अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा आईफोन लेना चाहते हैं तो iPhone 12 एक बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है. 

इस फोन को अभी सेल में काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. ई-कॉमर्स साइट Amazon पर चल रही Monsoon Carnival सेल में iPhone 12 पर काफी बेहतरीन डील दी जा रही है. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- WhatsApp Hack: कहीं आपकी जासूसी तो नहीं हो रही? तुरंत चेक करें ये सेटिंग, कोई और पढ़ सकता है आपकी चैट्स

इससे ये डील और भी अच्छी हो जाती है. आपको बता दें कि Amazon Monsoon Carnival सेल 7 जून से शुरू हुई थी और ये 12 जून तक चलेगी. इसमें कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन, हम यहां पर iPhone 12 को लेकर बात कर रहे हैं. 

iPhone 12 के 128GB स्टोरेज वैरिएंट को मार्केट में बिना किसी ऑफर के 70,900 रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन, अभी सेल में इस फोन को आप केवल 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 14 परसेंट कम कर दी गई है. 

Advertisement

इसके अलावा आप इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. इस पर 18,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है. इसके दूसरे स्टोरेज वैरिएंट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Amazon Monsoon Carnival सेल में 54,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर भी एक्सचेंज ऑफर का फायदा आप उठा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement