scorecardresearch
 

इस सिम से मिलेगी दुनियाभर में अनलिमिटेड WhatsApp की आजादी

शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस की उपयोगिता तो आप जानते ही हैं. WhatsApp दुनियाभर में इसका सरताज है. WhatsApp के जरिए अपनों से बातें करना, फोटो और वीडियो शेयर करना आदि बहुत कुछ हम और आप दिनभर करते रहते हैं. असल में WhatsApp सूचना क्रांति का भरपूर लुत्फ लेने का अवसर देता है.

Advertisement
X

शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस की उपयोगिता तो आप जानते ही हैं. WhatsApp दुनियाभर में इसका सरताज है. WhatsApp के जरिए अपनों से बातें करना, फोटो और वीडियो शेयर करना आदि बहुत कुछ हम और आप दिनभर करते रहते हैं. असल में WhatsApp सूचना क्रांति का भरपूर लुत्फ लेने का अवसर देता है. रोमिंग पर और खासकर विदेशों में रोमिंग पर मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर का भारी-भरकम डाटा प्लान जेब पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ता है. लेकिन अब WhatsApp ने आपकी इस चिंता का भी हल ढूंढ़ लिया है. कंपनी एक WhatSim लेकर आयी है, जो आपको दुनियाभर में रोमिंग के दौरान भी फ्री WhatsApp की सुविधा देगी.

WhatSim को दुनियाभर के करीब 150 देशों के 400 मोबाइल ऑपरेटर के नेटवर्क के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. 10 यूरो यानी करीब 700 रुपये में यह सिम उपलब्ध है. खास बात ये है कि इसमें कोई मासिक किराया नहीं देना होगा और इसकी कोई एक्सपायरी डेट भी नहीं होगी. यह सिम अपने आप दुनियाभर के 400 सर्विस प्रोवाइडर में से आपकी लोकेशन के प्रोवाइडर से आपको कनेक्ट कर देगी.

WhatSim इटैलियन वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर जीरोमोबाइल की सेवा है. हालांकि अगर आप वीडियो, फोटो और वॉयस मैसेज भेजना चाहेंगे या दोस्तों के साथ अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट या लोकेशन शेयर करना चाहेंगे तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे. ये तो टेलिकॉम सेक्टर के बड़े-बड़े धुरंधर भी मानते हैं WhatsApp मोबाइल कम्युनिकेशन का भविष्य है. लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत डाटा कनेक्शन की आती है और खासकर रोमिंग के भारी बिल के कारण लोग अक्सर WhatsApp यूज नहीं करते हैं. और वाईफाई भी हर जगह नहीं मिलता, मिल भी जाए तो यह हमेशा फ्री भी नहीं होता. इन सब परेशानियों को देखते हुए WhatSim एक जबरदस्त विचार है.

Advertisement

यूजर्स को तस्वीरें, वीडियो आदि शेयर करने के लिए सिम को रीचार्ज करना होगा और इसका मूल्य अलग-अलग देशों और मोबाइल नेटवर्क पर अलग-अलग हो सकता है. इस सिम को WhatSim की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके साथ की कंपनी इस सिम को करीब 100 देशों में लोकल डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से भी बेचने की तैयारी कर रही है.

अक्सर सैर-सपाटे पर जाने वाले यूजर्स के लिए WhatSim एक बेहतरीन ऑप्शन है. इससे रोमिंग के दौरान उनके डाटा कनेक्शन पर होने वाले खर्चे में कटौती होगी. ज्ञात हो कि इसी महीने WhatsApp ने 70 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छू लिया है.

Advertisement
Advertisement