scorecardresearch
 

गूगल सर्च में सेव कर सकेंगे सर्च की गई तस्वीरें!

गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक खास फीचर जोड़ा है जिससे सर्च की गई इमेज को सेव और ऑर्गनाइज किया जा सकता है. फिलहाल यह फीचर मोबाइल ब्राउजर में काम करेगा.

Advertisement
X
इस फीचर से यूजर्स को इमेज सर्च में काफी फायदा होगा
इस फीचर से यूजर्स को इमेज सर्च में काफी फायदा होगा

इमेज सर्च को और आसान बनाने के लिए गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक खास फीचर जोड़ा है जो मोबाइल ब्राउजर में काम करेगा. इससे सर्च की गई इमेज को सेव और ऑर्गनाइज किया जा सकता है.

आप जैसे ही गूगल सर्च इंजन में कोई इमेज सर्च करेंगे तो उस इमेज के नीचे आपको एक सेव बटन दिखेगा. सेव की गई इमेज को इमेज रिजल्ट पैड के नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है. ऊपर दिए गए दो टैब में आपको सेव किए गए इमेज को देखने और ऑर्गनाइज करने का ऑप्शन मिलेगा.

 

 

सेव इमेज पर क्लिक करके इसे एडिट, डिलीट या रीनेम भी किया जा सकता है. स्मार्टफोन की फोटो गैलरी की तरह ही यहां एक बार में कई फोटो सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं. इमेज पर क्लिक करके आप इमेज की सोर्स वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

Advertisement

 

 

यह फीचर गूगल प्लस के पुराने वर्जन के फोटो एप जैसा ही है. इस फीचर की बड़ी खामी यह है कि यूजर्स सेव किए गए फोटो को डेस्कटॉप पर नहीं देख सकते. फिलहाल यह फीचर अमेरिका के लिए शुरू किया गया है. उम्मीद है यह जल्द ही भारत भी आएगा.

Advertisement
Advertisement