scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर पेसैंजर्स को रास्ता दिखाएगा यह अनोखा रोबोट!

इस सप्ताह यदि आप एम्सटर्डम जाने की योजना बना रहे हैं, तो शिफोल हवाईअड्डे पर रोबोट आपको रास्ता दिखाता नजर आ सकता है. 'स्पेन्सर' नामक परियोजना के तहत इस  रोबोट का को बनाया गया है, जिसके लिए यूरोपियन कमिशन ने पैसा लगाया है.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर लोगों को रास्ता दिखाएगा यह रोबोट
एयरपोर्ट पर लोगों को रास्ता दिखाएगा यह रोबोट

इस सप्ताह अगर आप एम्सटर्डम जाने की योजना बना रहे हैं, तो शिफोल हवाईअड्डे पर रोबोट आपको रास्ता दिखाता नजर आ सकता है. 'स्पेन्सर' नामक परियोजना के तहत इस  रोबोट का को बनाया गया है, जिसके लिए यूरोपियन कमिशन ने पैसा लगाया है.

इसे पांच अलग-अलग देशों के शोधकर्ताओं और उद्योग जगत की कंपनियों के बीच सहयोग से शुरू किया गया है. इस परियोजना के तहत 30 नवंबर से अगले सात दिनों तक परीक्षण के तहत रोबोट हवाई अड्डे पर लोगों को रास्ता दिखाएंगे.

इस परीक्षण के बाद स्वीडन की ए-रेब्रो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रोबोट द्वारा अपने आसपास का खाका तैयार कराने में सक्षम होंगे.

ए-रेब्रो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अचिम लिलियंथल के अनुसार, 'एयरपोर्ट पर सही स्थान तक पहुंचना काफी चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि यहां हर तरफ सामानों की बड़ी-बड़ी ट्रॉलियां, अस्थाई गतिरोध और लोगों की कतारें होती हैं. इस एक हफ्ते के दौरान हम शिफोल हवाई अड्डे की भीड़भाड़ के बीच रोबोट का परीक्षण करेंगे.'

इस परियोजना का असल परीक्षण मार्च महीने में किया जाएगा, जब यूरोपियन कमीशन के प्रतिनिधि अन्य प्रमुख मेहमानों के साथ इस खास परीक्षण में शामिल होंगे. इस दौरान रोबोट यात्रियों का मार्गदर्शन कराएंगे.

इस परियोजना का मकसद रोबोट के जरिए मानव व्यवहार को समझना और उनके मुताबिक काम करने की क्षमता का आकलन करना भी है.


Advertisement
Advertisement