scorecardresearch
 

iPhone 7 को टक्कर देने Google लेकर आएगा नया पिक्सल फोन

Google एस साल नया PiXel फोन लॉन्च करने तैयारी में है जो पर्सनल गूगल असिस्टेंस के साथ आएगी.

Advertisement
X
गूगल इस साल नया पिक्सल फोन लांच करेगी
गूगल इस साल नया पिक्सल फोन लांच करेगी

अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज Google इस साल एक नया Pixel स्मार्टफोन जारी करेगी. यह डिवाइस इनबिल्ट पर्सनल गूगल असिस्टेंस के साथ ऐपल के iPhone 7 और 7 Plus को सीधी चुनौती देगा.

 टेकक्रंच ने गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हार्डवेयर) रिक ओस्टरलो के हवाले से बताया, 'यह डिवाइस अपने अगले चरण में भी एक प्रीमियम डिवाइस होगा और कंपनी का इसका कम मूल्य वाला संस्करण उतारने का कोई इरादा नहीं है.'

लड़कियां यहां पोस्ट करती हैं अपनी गंदी तस्वीरें

 पिछले साल लांच किया गया Pixel पहला स्मार्टफोन है जो गूगल के इंटेलीजेंट पर्सनल असिस्टेंट और नॉलेज नेविगेटर के साथ आता है.

 इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की है और यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट, 4GB रैम से लैस है. यह एंड्रायड नूगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

इस पार्टी में जाते ही काम नहीं करते स्मार्टफोन्स

Advertisement

इसमें पिक्सल इमप्रिंट नाम का फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो डिवाइस के पीछे लगा है जो ऐप, टेक्स्ट और ईमेल के लिए क्विक एक्सेस देता है.

Advertisement
Advertisement