scorecardresearch
 

149 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री डेटा भी

149 रुपये में लोकल एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एमडी डेटा. ऐसा प्लान जल्द ही बीएसएनल देश भर में लॉन्च कर सकती है. रिलायंस जियो का भी ऐसा ही प्लान है.

Advertisement
X
बीएसएल देगा जियो को टक्कर
बीएसएल देगा जियो को टक्कर

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने अपने दावे के मुताबिक रिलायंस जियो के प्लान को टक्कर देने के लिए अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग वाला प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है. इस प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होगी. दिलचस्प यह है कि रिलायंस जियो का भी शुरुआती टैरिफ 149 रुपये से ही शुरू है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का प्लान है.

इस मासिक टैरिफ प्लान में 300MB डेटा दिया जाएगा. बिल्कुल वैसे ही जैसे रिलायंस जियो के टैरिफ में है. इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी 2017 से इसे लॉन्च किया जा सकता है.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 300MB 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग और एसएमएस फ्री हैं. इसकी अवधि 28 दिनों की होगी.

जियो लॉन्च के कुछ हफ्ते बाद से दूसरी कंपनियों ने भी अपने प्लान सस्ते करने शुरू किए. लेकिन मौजूदा दौर नए ऐलान के साथ बीएसएनएल ही रिलायंस जियो को टक्कर देती नजर आ रही है. क्योंकि दूसरी कंपनियां अभी तक कुछ भी सस्ते में 'अनलिमिटेड' देने में फेल ही हैं.

Advertisement

बीएसएनल वॉयस ट्रैफिक और फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की बेहतरी और प्रसार करने के लिए भी काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement