scorecardresearch
 

गंभीर के खिलाफ शिकायत, धोनी का इनकार

ड्रेसिंग रूम में कप्तान और खिलाड़ियों के बीच दरार की खबरें पहले भी आती थीं, लेकिन नागपुर टेस्ट से ठीक पहले जो खबर आई, वो टीम इंडिया के बिखर कर खत्म हो जाने की चेतावनी जैसी है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर
महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर

ड्रेसिंग रूम में कप्तान और खिलाड़ियों के बीच दरार की खबरें पहले भी आती थीं, लेकिन नागपुर टेस्ट से ठीक पहले जो खबर आई, वो टीम इंडिया के बिखर कर खत्म हो जाने की चेतावनी जैसी है.

मुंबई और कोलकाता में मिली हार के हाहाकार से उबरने के लिए टीम इंडिया को नागपुर टेस्ट में जोर लगाना था, लेकिन क्रिकेट से जुड़ी एक वेबसाइट ने मैच शुरू होने से ठीक एक दिन पहले दावा किया कि अंग्रेजों से निपटने से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बीसीसीआई को गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत की है.

हालांकि ये खबर आते ही कप्तान धोनी साफ-सफाई देने में जुट गए. आजतक को मिली खबर के मुताबिक, कप्तान धोनी खुद गौतम गंभीर के कमरे में गए और उन्होंने गंभीर को बताया कि उन्होंने बीसीसीआई से किसी क्रिकेटर की शिकायत नहीं की है. ऐसी खबरें बेबुनियाद हैं.

धोनी ने टीम के बाकी सदस्यों से भी कहा कि वो ऐसी खबरों को तरजीह ना दें. धोनी ने बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले से भी कहा कि वो इस खबर का खंडन करें.

Advertisement

हो सकता है कि ऐसी खबर सच ना हो, लेकिन टीम इंडिया की हालत अब ऐसी है कि ड्रेसिंग रूम से निकलने वाली अफवाहों का धुआं भी बची-खुची इज्जत को राख बनाने के लिए काफी है.

Advertisement
Advertisement