अपडेट @ 07.40 pm
भारत ने दिया ‘सार्वभौमिक प्रेम’ का संदेश देकर भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों को किया अलविदा.
अपडेट @ 07.30 pm
बच्चों द्वारा वंदे मातरम् पेश किया गया जिसे सुनकर और देखकर हर भारतीय के मन में देशभक्ति की भावना पुलकित हो उठी.
अपडेट @ 07.25 pm
समापन समारोह में तीनों सेनाओं के बैंड ने अपने प्रदर्शन ने बांधा समां
अपडेट @ 07.15 pm
समापन समारोह में भारत ने मार्शल आर्ट से किया खेल भावना को सलाम
अपडेट @ 07.00 pm
राष्ट्रमंडल खेल 2010 में सौ से ज्यादा पदक हासिल करने के बाद बृहस्पतिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में समापन समारोह शुरू हो गया है.
अपडेट @ 06.50 pm
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भाग लेने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे. खेलों के आयोजन से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि क्या सरकार इन खेलों का आयोजन सही तरह से करा पाएगी, लेकिन सरकार ने इसी आरोपों को धता बताते हुए राष्ट्रमंडल खेलों को बेहतर तरीके से आयोजन तो किया ही बल्कि दुनिया को यह भी दिखा कि भारत अब ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. {mospagebreak}
अपडेट @ 12.11 pm
पौलोमी घटक और मोउमा दास ने महिला युगल टेबल टेनिस में कांस्य जीता. (खबर के लिए क्लिक करें)
अपडेट @ 12.10 pm
हॉकीः भारत पहले हॉफ में ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से पीछे.
अपडेट @ 11.45 am
बैंडमिंटन: महिला डबल्स में भारत की और से ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने जीता सोना. (खबर के लिए क्लिक करें){mospagebreak}
अपडेट @ 11:30 am
हॉकीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला शुरू.
अपडेट @ 11:20 am
बैडमिंटनः ज्वाला गुट्टा और अश्विनी ने पहला सेट जीता.
अपडेट @ 11:00 am
बैडमिंटन : महिला डबल्स के फाइनल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी माचिमंदा का मैच शुरू.
अपडेट @ 09:10 am
महिला मैराथनः भारत की लक्ष्मी राव प्रीति फर्स्ट थ्री में नहीं आ पाईं.
अपडेट @09:00 am
पुरुष मैराथनः भारत के रामसिंह यादव फर्स्ट थ्री में आने में नाकाम.