scorecardresearch
 

Virat Vs Sachin: सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे विराट कोहली? इसी साल तोड़ सकते हैं वनडे में शतकों का रिकॉर्ड

क्या विराट कोहली वनडे में सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं? फैन्स लंबे वक्त से इस सवाल के जवाब को तलाश रहे हैं और अब लगता है कि विराट कोहली ऐसा कमाल कर सकते हैं. विराट और सचिन के बीच अब शतकों के मामले में ज्यादा अंतर नहीं रहा है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली
सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर का 45वां वनडे शतक जड़ दिया है. गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ हुए सीरीज़ के पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली. किंग कोहली की इसी पारी के दमपर टीम इंडिया ने 373 का स्कोर भी बनाया. एक बार फिर जबरदस्त फॉर्म में लौटे विराट कोहली को लेकर अब कयास लगने लगा है कि वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 

वनडे में टूट जाएगा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने पिछले दो वनडे मैच में शतक जड़े हैं. इसी के साथ उनके कुल वनडे शतकों की संख्या 45 हो गई है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 49 शतक जड़े हैं. यानी विराट कोहली सिर्फ 4 शतक के बाद सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, साथ ही 5वां शतक जड़ते ही वह अपने पचास शतक भी पूरे कर लेंगे. 

खास बात ये है कि विराट कोहली को अपने 45 वनडे शतक पूरे करने में काफी कम पारियां लगी हैं. विराट कोहली ने यह उपलब्धि सिर्फ 257 पारियों में पाई है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 424 पारियों में पाया था. 

क्लिक करें: 'बाबा जी की जय हो', वृंदावन से लौटते ही विराट कोहली ने जड़ी सेंचुरी, आए मज़ेदार रिएक्शन

45 शतक के लिए कुल कितनी पारियां
•    257 - विराट कोहली
•    424 - सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली जिस फॉर्म में हैं, उनके लिए यह रिकॉर्ड अब दूर नहीं है. बता दें कि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में मुमकिन है कि विराट कोहली इससे पहले ही सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ दें. टीम इंडिया को अभी इस सीरीज़ में 2 मैच खेलने हैं, इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 3-3 वनडे मैच होने हैं. यानी मार्च तक ही विराट कोहली के पास 8 मैच होंगे, इसके बाद भी वर्ल्ड कप से पहले कुछ सीरीज़ होनी हैं.  

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक 
•    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
•    रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
•    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक  

Advertisement

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
•    रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
•   सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
•   विराट कोहली- 484 मैच, 73 शतक
•   रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

वनडे इंटरनेशनल मैचों में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक
•   9 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (70 पारियां)
•   9 - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (41)
•   9 - विराट कोहली बनाम श्रीलंका (47)

•   8 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका (80)
•   8 - रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (40)
•   8 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (41)

विराट कोहली के 45 वनडे शतक:
9 विरुद्ध वेस्टइंडीज (41 पारियां)
9 विरुद्ध श्रीलंका (47)
8 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (41)
5 विरुद्ध न्यूजीलैंड (26)
4 विरुद्ध बांग्लादेश (15)
4 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (28)
3 विरुद्ध इंग्लैंड (35)
2 विरुद्ध पाकिस्तान (13)
1 विरुद्ध ज़िम्बाब्वे (6) 

 

Advertisement
Advertisement