scorecardresearch
 

Shikhar Dhawan: किसने जड़ा शिखर धवन को थप्पड़? गब्बर ने दिया ये रिएक्शन... देखें Video

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन ने सीरीज के 3 मुकाबलों में 56.33 की औसत से 169 रन बनाए. शिखर धवन ने भारतीय टीम को तीनों मुकाबलों में सधी शुरुआत दिलाई.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (instagram/shikhardofficial)
Shikhar Dhawan (instagram/shikhardofficial)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिखर धवन को पड़ा थप्पड़
  • पोस्ट किया मजेदार वीडियो

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं. वह कॉमेडी और संगीत से जुड़े वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. धवन ने इस बार अपने पिता के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपने पिता के साथ एक फिल्म के सीन की कॉपी करते नजर आ रहे हैं और इसी कड़ी में उनके पिता भी उन्हें चाटा मारने की एक्टिंग करते हैं. शिखर ने यह वीडियो  अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से उनके पिता वीडियो मे पहले पूछते हैं कि क्या वह अंदर घूम कर आए हैं, जिसके जवाब में शिखर धवन ठाठ से कहते हैं क्या वॉरंट लेकर आए हो? सबूत है आपके पास? इसके बाद धवन के पिता गुस्से में पोछा लगाने जाने के लिए कहते हुए धवन के गाल पर एक जोरदार चाटा मारने की एक्टिंग करते हैं. जिसके बाद धवन भी चुपचाप अंदर की तरफ चल देते हैं. धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बाप हमेशा बाप ही होता है.'

बल्लेबाज शिखर धवन के इस पोस्ट कई सितारों ने भी कमेंट किया. हरभजन सिंह आयुष्मान खुराना, ऋतुराज गायकवाड़, खलील अहमद, और हुमा कुरैशी ने धवन के इस वीडियो पर रिएक्ट किया. भारतीय टी-20 टीम से बाहर शिखर धवन ने वनडे फ़र्मेट में अपना शानदार खेल जारी रखा है. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मुकाबलों की सीरीज में धवन ने 2 हाफ सेंचुरी जड़ी. धवन ने सीरीज के 3 मुकाबलों में 56.33 की औसत से 169 रन बनाए. शिखर धवन ने भारतीय टीम को तीनों मुकाबलों में सधी शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्यक्रम की नाकामी की वजह से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. वनडे फॉर्मट में शिखर धवन लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement