scorecardresearch
 

Rohit Sharma Fan Breaches IPL Security: आईपीएल सुरक्षा में दूसरी बार बड़ी चूक... रोहित और ईशान डरे, देखें VIDEO

IPL 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच सोमवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने जीत दर्ज की. इसी दौरान इस सीजन में दूसरी बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली है. एक दर्शक मैदान में घुसकर रोहित शर्मा और ईशान किशन तक पहुंच गया था.

Advertisement
X
रोहित शर्मा के पास तक पहुंचा दर्शक. (@/X)
रोहित शर्मा के पास तक पहुंचा दर्शक. (@/X)

Rohit Sharma Fan Breaches IPL Security: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. टीम ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है. उसने अपने अब तक खेले गए सभी तीन मैच गंवाए हैं. तीसरा मैच सोमवार (1 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.

इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) 6 विकेट से जीत दर्ज की. मगर इसी मुकाबले में एक अजीब वाकया देखने को मिला. इसी दौरान इस सीजन में दूसरी बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने लगाई हार की हैट्रिक... राजस्थान ने घर में घुसकर रौंदा, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे

रोहित और ईशान के पीछे जा पहुंचा दर्शक

एक दर्शक मैदान में घुसकर रोहित शर्मा और ईशान किशन तक पहुंच गया था. तब रोहित स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और ईशान विकेटकीपिंग कर रहे थे. अचानक अपने पीछे किसी बाहरी व्यक्ति को देखकर पहले रोहित और फिर ईशान डर गए थे.

उस दर्शक ने रोहित को गले लगाया. इसके बाद ईशान के गले लग गया. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आए और उन्होंने पकड़कर उस दर्शक को मैदान के बाहर किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस तरह यह आईपीएल और खिलाड़ियों की सुरक्षा में दूसरी बार बड़ी चूक हुई है.

Advertisement

मैदान में घुसकर फैन ने कोहली को पकड़ लिया था

इससे पहले भी इस सीजन में ऐसा ही एक वाकया हो चुका है, जब एक् दर्शक इसी तरह मैदान में घुसा था. यह वाकया 25 मार्च बेंगलुरु मैच में देखने को मिला था. तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराया था. इसी मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक दर्शक अचानक उनके पास पहुंच गया था.

Virat Kohli Fan Breaches IPL Security

वो सीधे कोहली के पास जा पहुंचा और पैरों में जाकर गिर गया. उस फैन ने कोहली के पैर छुए. उसके पीछे सिक्योरिटी पर्सन भी दौड़कर आए. एक गार्ड ने उस फैन को उठाया. मगर तभी उस फैन ने कोहली को पकड़ लिया. फिर पीछे से दूसरा सिक्योरिटी गार्ड आया और फिर उस दर्शक को पकड़कर बाहर ले गए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement