scorecardresearch
 

विकेटों के पीछे से क्या बोलते हैं धोनी, खुल गया राज

आपको बताते हैं कि धोनी विकेटों के पीछे से अपने खिलाड़ियों से क्या बोलते हैं. स्टंप पर लगे माइक में धोनी की ये बातें रिकॉर्ड हो गईं. आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में धोनी अपनी टीम से यह कहते सुने गए.

Advertisement
X
MS धोनी
MS धोनी

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फील्ड पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. विकेट के पीछे होने के नाते उनके पास अपनी लगाई फील्डिंग देखने का सबसे उपयुक्त एंगल उन्हीं के पास होता है.

आपको बताते हैं कि धोनी विकेटों के पीछे से अपने खिलाड़ियों से क्या बोलते हैं. स्टंप पर लगे माइक में धोनी की ये बातें रिकॉर्ड हो गईं. आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में धोनी अपनी टीम से यह कहते सुने गए:
- आगे से मारने दो.
- रायुडु जाग के जरा. उसके पैर कैसे हिल रहे हैं, देखकर थोड़ा एंटिसिपेट कर. वॉलीबॉल की तरह खड़ा हुआ है बीच पे.
- शमी थोड़ा पीछे हो जा.

Advertisement
Advertisement