scorecardresearch
 

ICC Latest One Day Ranking: बाबर आजम बने नंबर 1 ODI बल्लेबाज, शुभमन गिल को पछाड़ा, विराट कोहली-रोहित शर्मा टॉप 4 में कायम

Babar Azam replace Shubman Gill: बाबर आजम ने शुभमन गिल को वनडे की ताजा आईसीसी रैंकिंग में पछाड़ दिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से नंबर 1 ODI बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं विराट कोहली और रोहित रोहित शर्मा वनडे में टॉप 4 पोजीशन में कायम हैं.

Advertisement
X
बाबर आजम ने आईसीसी वनडे रैंक‍िंंग में शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया (Getty)
बाबर आजम ने आईसीसी वनडे रैंक‍िंंग में शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया (Getty)

Babar Azam replace Shubman Gill as No. 1 batter ICC ODI Rankings: आईसी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. शुभमन गिल की जगह एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 4 में बरकरार हैं. 

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में  गिल को पछाड़कर टॉप पोजीशन हासिल कर ली है, जो अब दूसरे स्थान पर हैं.

आईसीसी रैंकिंग में यह बड़ा बदलाव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से से गिल की अनुपस्थिति के कारण हुआ है. बाबर वर्तमान में प्रभावशाली 824 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, वहीं गिल 810 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली 775 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे और रोहित शर्मा 754 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर के वनडे बल्लेबाज हैं. 

हालांकि बाबर आजम को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर का प्रदर्शन खराब रहा,  इस मैच को पाकिस्तान टीम 360 रनों से हार गई. पर्थ टेस्ट में बाबर ने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में 14 रनों का योगदान दिया. इस कारण वो चौथे से पांचवें स्थान (801 रेटिंग अंक) पर खिसक गए हैं. 864 रेटिंग अंकों के साथ केन विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. 

Advertisement

ICC Rankings

पाकिस्तान ने 11 नवंबर के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. आख‍िरी बार पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप लीग राउंड में इंग्लैंड से खेली थी.  बाबर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं, जो 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में शुरू होने वाला है. 40 दिनों तक वनडे मैच नहीं खेलने से उन्हें रैंकिंग में मदद मिली, उनके रेटिंग अंक कम नहीं हुए. वहीं जब टीम इंडिया खेल रही थी तो गिल रेटिंग अंक गंवा बैठे, इस तरह बाबर ने नंबर 1 स्थान पर कब्जा कर लिया. 

वनडे में नंबर 1 बॉलर अभी भी केशव महाराज हैं, वहीं नंबर 1 ऑलराउंडर शाक‍िब अल हसन हैं. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा गेंदबाज़ों में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह गिल की तरह पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. 

टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टी20 फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने स्थान पर कायम हैं. वहीं टी20 के नंबर एक गेंदबाज आद‍िल रशीद हैं, वनडे की तरह इस फॉर्मेट में भी नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं. इसके इतर टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज आर अश्व‍िन हैं. वहीं नंबर 1 ऑलराउंडर फ‍िलहाल रवींद्र जडेजा हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement