1- मेष राशि
काम में किसी प्रकार का दबाव महसूस होगा. बेवजह किसी कागजी कामकाज में उलझे रहेंगे.
2- वृषभ राशि
काम के प्रति आपके मन में उदासीनता आएगी. किसी कार्य को लेकर अधूरापन महसूस करेंगे.
3- मिथुन राशि
काम को लेकर आपकी तत्परता बढ़ेगी. बहुत जल्दबाजी में नौकरी से जुड़ा कोई फैसला ना लें.
देखें: आजतक LIVE TV
4- कर्क राशि
काम के लिए आपके मन में अवसाद पैदा होगा. किसी कार्य को लेकर आप तनावग्रस्त रहेंगे.
5- सिंह राशि
कार्यक्षेत्र में किसी महिला द्वारा विरोध उत्पन्न हो सकता है. कार्यों के पूर्ण करने में रुकवट आ सकती है.
6- कन्या राशि
काम को लेकर आपके मन में बदलाव के विचार रहेंगे. कार्यक्षेत्र में संगति का विशेष ध्यान दें.
7- तुला राशि
काम के प्रति आपका पूर्ण समर्पण रहेगा. साथ ही घर-परिवार द्वारा आपको सहयोग प्राप्त होगा.
8- वृश्चिक राशि
काम को लेकर आपके मन में किसी प्रकार की दुविधा हो तो वो दूर होगी. आपके मन में नए विचार आएंगे.
9- धनु राशि
काम को लेकर आपके मन में किसी प्रकार का तनाव चल रहा था तो वो दूर होगा. आपके सभी कार्य सफल होंगे.
10- मकर राशि
काम को लेकर आपके मन में नई विचारधारा रहेगी. नई रणनीति द्वारा आप सफल साबित होंगे.
11- कुम्भ राशि
कार्य को लेकर आपको अधिकारी वर्ग द्वारा समर्थन मिलेगा. किसी प्रकार के विवाद से बचकर चलना लाभकारी है.
12- मीन राशि
काम को लेकर आप तनावग्रस्त महसूस करेंगे. आपके काम में आज के दिन रुकावट आ सकती है.
ये भी पढ़ें...