scorecardresearch
 

करियर राशिफल 23 नवंबर 2020: मकर राशि वाले आज होंगे सफल, इन 3 राशियों में तनाव के योग

करियर राशिफल (Career Horoscope) 23 नवंबर 2020: मकर राशि वालों के मन में काम को लेकर नई विचारधारा रहेगी. नई रणनीति द्वारा सफल साबित होंगे. जबकि कर्क, वृष और मीन राशि के लोगों को किसी ना किसी प्रकार का तनाव रहेगा. कार्य राशिफल में जानिए कार्य के क्षेत्र में आपके लिए कैसा रहेगा दिन.

Advertisement
X
Career Horoscope 23 November 2020: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope 23 November 2020: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि 
काम में किसी प्रकार का दबाव महसूस होगा. बेवजह किसी कागजी कामकाज में उलझे रहेंगे. 

2- वृषभ राशि 
काम के प्रति आपके मन में उदासीनता आएगी. किसी कार्य को लेकर अधूरापन महसूस करेंगे. 

3- मिथुन राशि 
काम को लेकर आपकी तत्परता बढ़ेगी. बहुत जल्दबाजी में नौकरी से जुड़ा कोई फैसला ना लें.

देखें: आजतक LIVE TV

4- कर्क राशि 
काम के लिए आपके मन में अवसाद पैदा होगा. किसी कार्य को लेकर आप तनावग्रस्त रहेंगे. 

5- सिंह राशि 
कार्यक्षेत्र में किसी महिला द्वारा विरोध उत्पन्न हो सकता है. कार्यों के पूर्ण करने में रुकवट आ सकती है.

6- कन्या राशि 
काम को लेकर आपके मन में बदलाव के विचार रहेंगे. कार्यक्षेत्र में संगति का विशेष ध्यान दें.  

7- तुला राशि 
काम के प्रति आपका पूर्ण समर्पण रहेगा. साथ ही घर-परिवार द्वारा आपको सहयोग प्राप्त होगा. 

8- वृश्चिक राशि 
काम को लेकर आपके मन में किसी प्रकार की दुविधा हो तो वो दूर होगी. आपके मन में नए विचार आएंगे. 

Advertisement

9- धनु राशि 
काम को लेकर आपके मन में किसी प्रकार का तनाव चल रहा था तो वो दूर होगा. आपके सभी कार्य सफल होंगे. 

10- मकर राशि 
काम को लेकर आपके मन में नई विचारधारा रहेगी. नई रणनीति द्वारा आप सफल साबित होंगे. 

11- कुम्भ राशि 
कार्य को लेकर आपको अधिकारी वर्ग द्वारा समर्थन मिलेगा. किसी प्रकार के विवाद से बचकर चलना लाभकारी है. 

12- मीन राशि 
काम को लेकर आप तनावग्रस्त महसूस करेंगे. आपके काम में आज के दिन रुकावट आ सकती है.

ये भी पढ़ें...

 

Advertisement
Advertisement