scorecardresearch
 

'गोल्डी बरार के यहां से बोल रहा...', ये सुन कारोबारी ने जितनी बार काटा फोन, उतनी बार बढ़ी फिरौती

जयपुर से एक कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाश ने उसे फोन कर कहा 'मैं गोल्डी बरार गैंगस्टर के यहां से बोल रहा हूं... तेरी वीडियो कॉल पर गोल्डी बरार से बात करा देता हूं और हां कॉल मत काटना

Advertisement
X
गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह ऊर्फ गोल्डी बरार (फाइल-फोटो)
गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह ऊर्फ गोल्डी बरार (फाइल-फोटो)

राजस्थान के जयपुर से एक कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से धमकी देकर रंगदारी मांगी गई है. इंटरनेट कॉल करने के साथ ही धमकी भरे मैसेज भी भेजे. पीड़ित ने 12 अक्टूबर विद्याधर नगर थाने में FIR दर्ज करवाई है.

पीड़िता कारोबारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बदमाश ने उसे फोन कर कहा 'मैं गोल्डी बरार गैंगस्टर के यहां से बोल रहा हूं... तेरी वीडियो कॉल पर गोल्डी बरार से बात करा देता हूं और हां कॉल मत काटना. उसने गोल्डी का नाम सुनकर फोन काट दिया. धमकी भरे फोन और मैसेज आने के बाद से कारोबारी बेहद डरा हुआ है. 

कारोबारी को मिली गोल्डी बरार के नाम से धमकी

बदमाश ने वापस कॉल किया और 2 करोड़ की डिमांड की. इसके बाद कारोबारी ने फोन काट दिया. फिर क्या था जैसे-जैसे कारोबारी कॉल काटता गया. वैसे- वैसे ही फिरौती की राशि बढ़ती गई. आखिर में बदमाश ने मैसेज पर धमकी देकर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी.

5 करोड़ रुपये की मांगी रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि जायपुर में रहने वाले कारोबारी का मुंबई में पीओपी का काम है. वह मुलरूप से रायसिंह नगर के रहने वाले हैं. पुलिस इस मामले की बेहद ही गोपनिय तरीके से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद फोन नंबर की जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही कि सच में गोल्डी बरार ने धमकी दी है या किसी ने शरारत की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement