विशाल शर्मा ने 2012 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया था. ज़मीनी मुद्दों की नब्ज पकड़ने वाले विशाल शर्मा ने जयपुर में कई रीजनल चैनलों को अपनी रिपोर्टिंग से नई धार दी. आज की तारीख में 'आज तक' के साथ जुड़कर विशाल शर्मा जयपुर की अपराध, राजनीति और वायरल खबरों की सबसे सटीक तस्वीर सामने ला रहे हैं.