scorecardresearch
 

VIDEO: जालसाज ने मैसेज भेजकर पूछा ये सवाल, देखिए कैसे नाकाम हो गई 'डिजिटल अरेस्ट' की साजिश

भोपाल के ग्राफिक्स डिजाइनर अनिरुद्ध ने अपनी सतर्कता और समझदारी से एक डिजिटल धोखाधड़ी का शिकार होने से खुद को बचा लिया. अनिरुद्ध को एक फर्जी कॉल मिला, जिसमें कॉलर ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी बताते हुए आरोप लगाया कि उनके नंबर से सेलिब्रिटीज को धमकी दी जा रही है.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ग्राफिक्स डिजाइनर अपनी सूझबूझ के चलते डिजिटल अरेस्ट से बच गया. युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए न सिर्फ जालसाज को वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट करने पर मजबूर किया, बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वहीं, पीड़ित ने शनिवार को क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत दी है.

दरअसल, भोपाल निवासी ग्राफिक्स डिजाइनर अनिरुद्ध को शुक्रवार को एक कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को एक निजी टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी बताते हुए उन्हें धमकाया कि उसके नंबर से सेलिब्रिटीज से वसूली के लिए धमकाया जा रहा है. उसके खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें- उज्जैन: महंत को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर शातिरों ने ठगे 71 लाख, इंदौर से 4 गिरफ्तार

'वीडियो कॉल पर वरिष्ठ अधिकारी जानकारी लेंगे'

वहीं, नंबर देखते ही अनिरुद्ध समझ गया कि यह फर्जी कॉल है, इसलिए वह डरने का नाटक करता रहा. इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि आपको मुंबई क्राइम ब्रांच से वीडियो कॉल आएगी और वरिष्ठ अधिकारी आपसे जानकारी लेंगे. कुछ देर बाद अनिरुद्ध के मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आती है, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने एक युवक दिखाई देता है. 

Advertisement

वह खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताता है. वीडियो कॉल में दिख रहा व्यक्ति अनिरुद्ध से उसका मोबाइल नंबर और शिकायत नंबर मांगता है. इसके बाद वह उससे अपना आधार कार्ड दिखाने को कहता है. हमें यह सत्यापित करना है कि क्या आप वह व्यक्ति हैं, जिसके आधार कार्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है. या क्या आप वह व्यक्ति हैं, जो किसी और के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर रहा है?

देखें वीडियो...

इस पर अनिरुद्ध वर्दीधारी जालसाज से पूछता है कि ‘तुम ये पूरा सेटअप कैसे बनाते हो? इसमें बहुत मेहनत लगती होगी?’ ये सुनकर वर्दीधारी जालसाज कहता है कि ‘इसमें मेहनत लगती है, हम तुम्हारी मदद करने के लिए हैं.’ इसके तुरंत बाद जालसाज वीडियो कॉल काट देता है. शायद उसे समझ आ गया था कि युवक उसके जाल में नहीं फंसेगा.

जालसाज ने मैसेज भेजकर पूछा ये सवाल

वहीं, वीडियो कॉल कटने के बाद जालसाज अनिरुद्ध को मैसेज भेजकर पूछता है कि ‘बताओ हमसे कहां गलती हुई.’ इसके जवाब में अनिरुद्ध इमोजी बनाकर चैट बंद कर देता है. अब शनिवार को अनिरुद्ध ने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस का कहना है कि मामले कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement