scorecardresearch
 

State of the States Madhya Pradesh: क्या मुख्यमंत्री बनेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? केंद्रीय मंत्री ने बताई मन की बात

State of the States Madhya Pradesh: नागर विमानन और स्टील मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स कार्यक्रम के कनेक्टिंग मध्य प्रदेश टू द वर्ल्ड सेशन में शिरकत की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सेशन में अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं और साथ ही भविष्य के रोडमैप पर भी विस्तार से बात की.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

State of the States Madhya Pradesh: नागर विमानन और स्टील मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स कार्यक्रम के कनेक्टिंग मध्य प्रदेश टू द वर्ल्ड सेशन में शिरकत की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सेशन में अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं और साथ ही भविष्य के रोडमैप पर भी विस्तार से बात की.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार से लेकर विमान सेवाओं तक, सवालों के जवाब भी दिए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान सेवाओं की गुणवत्ता, एयरलाइंस के कर्मचारियों के खराब व्यवहार और फेयर कैप को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम फ्री मार्केट के समर्थक हैं. फेयर कैप कोरोना काल में हवाई जहाज जब जमीन पर थे, तब लगाया गया था. अब इसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बोर्डिंग पास पर लगे शुल्क को हमने ऑर्डर जारी कर हटवा दिया है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 20 साल से जब एयरलाइंस बंद हो रही थीं, अकासा एयर के रूप में एक नया प्लेयर सामने आया है. उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज का भी पुनर्जन्म होने जा रहा है जो हमारे लिए अच्छी बात है. उन्होंने राजनीति से जुड़े सवालों के भी बेबाकी से जवाब दिए. जैन मुनि की ओर से ग्वालियर में की गई मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति का लक्ष्य जनसेवा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारे मन में यही अभिलाषा रही है कि जैसे भी हो, हम जनता की सेवा करें. बीजेपी ने एक कार्यकर्ता के रूप में हमें जनसेवा का मौका दिया है, इसके लिए हम पार्टी के आभारी हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर कहा कि हार-जीत लगी रहती है. जहां हार मिली, हम इसके कारणों पर मंथन करेंगे और कैसे जीत हासिल करें, इसके लिए रणनीति बनाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement