भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज में गिरोह बनाकर हिंदू युवतियों से रेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राजधानी में इससे मिलता-जुलता एक और मामला सामने आ गया है. बैरागढ़ की रहने वाली एक नाबालिग से शाहरुख नाम के युवक ने दुष्कर्म किया. नाबालिग ने जब इसकी शिकायत आरोपी के परिचितों से की, तो उन्होंने उस पर चुप रहने का दबाव बनाया. अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना थाना टीटी नगर थाना इलाके में बाणगंगा झुग्गी बस्ती की है. जानकारी के मुताबिक, बैरागढ़ की रहने वाली 16 वर्षीय स्कूली छात्रा की दोस्ती जावेद नाम के युवक से थी. करीब दो महीने पहले जावेद नाबालिग को बाणगंगा झुग्गी में अपने भाई फैजान के घर ले गया, जहां फैजान की पत्नी जोया और शाहरुख नाम का एक युवक पहले से मौजूद थे. बातचीत के दौरान शाहरुख ने नाबालिग का नंबर ले लिया और उसे कॉल करके मिलने के लिए दबाव बनाने लगा.
कुछ दिन पहले जावेद ने एक बार फिर नाबालिग को फैजान के घर ले जाकर शाहरुख के पास छोड़ दिया. इसके बाद फैजान, जोया और जावेद दूसरे कमरे में चले गए. इस दौरान शाहरुख ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. यह सिलसिला आगे भी कई दिनों तक चलता रहा, लेकिन जब पीड़िता ने इस बारे में अपने दोस्त जावेद को बताया, तो उसने उसे चुप रहने के लिए कहा.
जोया और फैजान ने भी पीड़िता पर बदनामी का डर दिखाकर किसी को कुछ न बताने का दबाव बनाया. हिम्मत करके नाबालिग ने सारी बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. बाद में मामला श्यामला हिल्स थाने में ट्रांसफर कर दिया गया, क्योंकि घटनास्थल इसी थाना क्षेत्र में पड़ता है.
टीटी नगर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी शाहरुख, उसे शाहरुख से मिलाने वाले जावेद, फैजान और जोया के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है.