scorecardresearch
 

'जब तक सोनम खुद मुझसे नहीं बोल देगी, मैं आरोपों पर विश्वास नहीं करूंगा', राजा के भाई ने भी उठाए मेघालय पुलिस पर सवाल

मृतक राजा के भाई विपिन ने कहा कि मीडिया में चल रहा है कि सोनम ने सिलेंडर (सुपारी) दिया, लेकिन यह झूठ है. सोनम अभी आरोपी नहीं मानी गई है. जब तक सोनम खुद मुझसे नहीं बोल देगी, मैं इन आरोपों पर विश्वास नहीं करूंगा.

Advertisement
X
मृतक राजा के भाई ने मेघालय पुलिस पर उठाए सवाल.
मृतक राजा के भाई ने मेघालय पुलिस पर उठाए सवाल.

इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में नया मोड़ आया है. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बरामद किया गया है. 

Advertisement

मेघालय में मारे गए राजा के बड़े भाई विपिन ने बताया, रविवार-सोमवार की देर रात करीब 2 बजे सोनम की अपने भाई गोविंद रघुवंशी की वीडियो कॉल पर बात हुई थी, जिसमें सोनम ने बताया कि वह गाजीपुर के एक जंगल में अकेली है. उधर, गोविंद शिलांग में उसकी तलाश में जुटे थे.  

विपिन रघुवंशी ने बताया कि गोविंद को सोनम ने घरेलू नाम 'बिट्टी' से पुकारा और वीडियो कॉल पर अपनी पहचान साबित की. गोविंद ने तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और बताया कि सोनम गाजीपुर के जंगल में अकेली खड़ी है. इसके बाद यूपी पुलिस ने सोनम को सुरक्षित बरामद कर लिया.

विपिन ने कहा, "मीडिया में चल रहा है कि सोनम ने सिलेंडर (सुपारी) दिया, लेकिन यह झूठ है. सोनम अभी आरोपी नहीं मानी गई है. जब तक सोनम खुद मुझसे नहीं बोल देगी, मैं इन आरोपों पर विश्वास नहीं करूंगा."

Advertisement

विपिन ने मेघालय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने परिवार से कोई जानकारी शेयर नहीं की और उनके फोन तक नहीं उठाए. "हमने ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम को बार-बार फोन किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था या वे छुट्टी पर थे. हमें शक है कि पुलिस कुछ छिपा रही है." उन्होंने यह भी पूछा कि शिलांग में क्या सर्च ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया.

विपिन ने बताया कि राजा और सोनम की शादी चार महीने पहले दोनों की सहमति और परिवारों की मर्जी से हुई थी. दोनों खुश थे और सोनम अपनी सास के साथ शादी की खरीदारी करने भी गई थी. 

उन्होंने कहा, "शादी के बाद नौ दिन में कोई विवाद या झगड़ा नहीं हुआ. शिलांग जाने की योजना भी दोनों की थी." विपिन ने माना कि सोनम का इस मामले में कुछ इन्वॉल्वमेंट हो सकता है, लेकिन बिना उससे बात किए वह कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहते. उन्होंने कहा, "अगर सोनम का इसमें कोई दोष है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए."

इस मामले में तीन लोग इंदौर से गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन विपिन को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, "पुलिस ने हमें कोई रिपोर्ट नहीं दी. हमें नहीं पता कि ये लोग शिलांग से आए या नहीं." उन्होंने यह भी बताया कि राजा की इंदौर में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और उसका कोई पुलिस केस नहीं था.

Advertisement

विपिन ने मेघालय पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह शायद पहले से केस सॉल्व कर चुकी थी, लेकिन परिवार को अंधेरे में रखा. उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस और CBI से जांच की मांग की, ताकि इस हत्याकांड के पीछे की सच्चाई और संभावित गैंग की भूमिका का खुलासा हो सके. सोनम के गाजीपुर पहुंचने की परिस्थितियों पर विपिन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वह शिलांग से गाजीपुर कैसे पहुंची. उससे मेरी बात नहीं हुई है."

परिवार अब CBI जांच के लिए दबाव बना रहा है, और सोनम की बरामदगी के बाद इस रहस्यमयी मामले में नए खुलासे की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement