scorecardresearch
 

'मैं सोनम को थप्पड़ जड़ने वाला था, लेकिन पुलिस ने रोक लिया', भाई गोविंद ने सुनाया 'कातिल बहन' से हुई मुलाकात का किस्सा

Sonam Raghuvanshi Latest Updates: गोविंद ने हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग दोहराई और कहा कि वह राजा के परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ेगा. राजा का परिवार और रघुवंशी समाज भी सोनम और अन्य आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहा है.  

Advertisement
X
भाई गोविंद ने सोनम को सजा दिलवाने का वादा किया.
भाई गोविंद ने सोनम को सजा दिलवाने का वादा किया.

राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम के भाई गोविंद ने अपनी बहन से मुलाकात का सनसनीखेज किस्सा सुनाया. इंदौर में मृतक बहनोई राजा के परिवार से मिलने पहुंचे गोविंद ने बताया कि गाजीपुर में सोनम से मिलने पर वह इतने गुस्से में था कि उसे थप्पड़ मारने वाला था, लेकिन पुलिस ने रोक लिया. गोविंद ने राजा की मां उमा देवी से वादा किया कि खुद केस लड़ूंगा और सोनम को फांसी दिलवाऊंगा.
 
गोविंद ने उमा देवी को बताया कि गाजीपुर में सोनम से उसकी सिर्फ दो मिनट की मुलाकात हो सकी. उस दौरान सीधा सवाल किया, ''क्या तेरा इस हत्याकांड में हाथ है? सोनम ने पहले इनकार किया, लेकिन जब गोविंद ने कहा कि तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी समेत राज कुशवाह ने अपना अपना गुनाह कुबूल लिया है, तो सोनम नजरें नहीं मिला पाई. 

गोविंद ने कहा, ''बचपन से मैंने उसे देखा है. उसकी चुराई नजरों से मुझे पता चल गया कि वह हत्या में शामिल है. गुस्से में मैंने उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुझे रोक लिया.'' 

राजा की मां का बयान
उमा देवी ने मीडिया से कहा, ''गोविंद अपनी बहन की करतूत से शर्मिंदा और गुस्से में है. उसने मंगलवार को इंदौर पहुंचकर सीधे हमसे मुलाकात की और सोनम को सजा दिलवाने का वादा किया.'' उमा ने बताया कि गोविंद को साजिश की कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए परिवार ने उसे माफ कर दिया. उन्होंने कहा, ''अब हम सब मिलकर सोनम और अन्य हत्यारों को सजा दिलवाएंगे.''

हत्याकांड की साजिश
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने खुलासा किया कि सोनम ने 23 मई को शिलांग के सोहरा में राजा की हत्या की साजिश रची. उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन हत्यारों के साथ मिलकर राजा को सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या करवाई. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट और सोनम का रेनकोट जैसे सबूत मिले. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया था.

Advertisement

गोविंद ने हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग दोहराई और कहा कि वह राजा के परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ेगा. राजा का परिवार और रघुवंशी समाज भी सोनम और अन्य आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहा है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement