scorecardresearch
 

रात में मसाज न मिलने पर भड़का कस्टमर, स्पा सेंटर की फीमेल स्टाफ को जूते से पीटने लगा

स्पा सेंटर के स्टाफ ने युवक को सुबह आने के लिए कहा. बस इतनी-सी बात पर वह इतना भड़क गया कि उसने स्पा सेंटर की महिला कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. आरोपी ने महिला कर्मचारियों को जूतों से भी पीटा. 

Advertisement
X
स्पा सेंटर स्टाफ को जूते से पीटता आरोपी.
स्पा सेंटर स्टाफ को जूते से पीटता आरोपी.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि शहर के एक स्पा सेंटर में देर रात महिला कर्मचारियों के साथ चप्पलों से मारपीट कर दी. इतना ही नहीं, बदमाश ने गाली-गलौज कर जमकर हंगामा भी किया.  

दरअसल, शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र सिरोल रोड स्थित मोना ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर पर बलराम उर्फ बल्लू घुरैया नाम का युवक देर रात मसाज कराने पहुंचा. उस समय स्पा सेंटर बंद होने का समय हो गया था. जिसके चलते कर्मचारियों ने युवक को सुबह आने के लिए कहा. बस इतनी-सी बात पर युवक इतना भड़क गया कि उसने स्पा सेंटर के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. आरोपी ने महिला कर्मचारियों को चप्पलों से भी पीटा. 

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीप पराशर ने बताया कि यह पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बलराम उर्फ बल्लू घुरैया के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement