People queue up to cast their votes at Mount Mary Convent High School during the BMC Election 2026. महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान जारी है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. मुंबई के अलावा जिन 29 नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं उनमें- मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल हैं.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 227 वार्डों में कुल 1,700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि मुंबई के 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं, जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई हैं और वाहनों की जांच की जा रही है.
चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई पहल की हैं. महिलाओं द्वारा संचालित ‘पिंक पोलिंग बूथ’ बनाए गए हैं और वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं. महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से ये नगर निकाय चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं. 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद ठाकरे बंधुओं के लिए यह चुनाव एक बड़ी अग्निपरीक्षा है, जिससे यह तय होगा कि मुंबई और राज्य में उनका राजनीतिक प्रभाव अब भी कायम है या नहीं. मतगणना 16 जनवरी को होगी. पढ़ें BMC Elections 2026 से जुड़े ताजा अपडेट्स...
बीएमसी चुनाव के लिए मुंबई के गोरेगांव में अपना वोट डालने के बाद, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता राम नाइक ने कहा, 'कई वर्षों के बाद आखिरकार यह नगर निगम चुनाव हो रहा है. इसीलिए यह चुनाव इतना महत्वपूर्ण है... मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता कि किसे कितने वोट मिलेंगे, लेकिन मैं इस क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर लोगों से मिलता रहता हूं.'
#WATCH | Goregaon, Mumbai: After casting his vote for the BMC elections, former Uttar Pradesh Governor and BJP leader Ram Naik says, "After many years, this municipal corporation election is finally being held. That's why this election is so important... I don't want to say… pic.twitter.com/shOvPUhLkc
— ANI (@ANI) January 15, 2026
आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने नागपुर महानगरपालिका चुनाव में अपना वोट डालने के बाद कहा, 'प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. वे अपनी इच्छा अनुसार जहां चाहें वहां वोट डाल सकते हैं, लेकिन निर्वाचित प्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि वे जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें.'
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: RSS leader Suresh Bhaiyyaji Joshi says, "Every citizen should exercise the right given to them by the constitution. They will cast their vote wherever they want, according to their own will but it is the duty of those who are elected to fulfil the… pic.twitter.com/kPbAUrfu6f
— ANI (@ANI) January 15, 2026
बीएमसी चुनावों पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, 'मतदान करने का अवसर मिलना एक बड़ा सौभाग्य है, और मैं सभी से आग्रह करता हूं और अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करने आएं. स्थानीय मुद्दे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और मुझे खुशी है कि बीएमसी चुनाव हो रहे हैं. मैं नए प्रशासन की प्रतीक्षा कर रहा हूं.'
VIDEO | Mumbai: On the BMC polls, Tata Chairperson Natarajan Chandrasekaran says, “It is a great privilege to have the opportunity to vote, and I would encourage and request everyone to exercise their franchise and come out in large numbers. Local issues are extremely important,… pic.twitter.com/mbd80gUF7D
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता आशीष शेलार ने अपना वोट डालने के बाद कहा, 'नगर निगम के लिए, मुंबई शहर के विकास के लिए, 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. हमें अपने मुंबई को एक विकसित मुंबई बनाना है. मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं... आपके पास ठाकरे की भ्रष्ट पार्टी को सबक सिखाने का अवसर है.'
VIDEO | BMC Polls 2026: Maharashtra Minister Ashish Shellar casts his vote, says, "It is a very important election for municipal corporation, for development of Mumbai city, for the budget of over Rs 40,000 crore. We have to make our Mumbai a developed Mumbai. I appeal the… pic.twitter.com/EfstgjgLzj
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला. उन्होंने अंधेरी के लोखंडवाला में ज्ञानकेंद्र पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.
बीएमसी चुनाव 2026 के दौरान माउंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल में अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग.
VIDEO | Mumbai: People queue up to cast their votes at Mount Mary Convent High School during the BMC Election 2026.#BMC2026 #Mumbai #Voting
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
(Full VIDEO available on https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/IX7NvyQlma
शिवसेना नेता शायना एनसी ने बीएमसी चुनावों में मतदान करने की अपील करते हुए कहा, 'अगर आप वोट नहीं देंगे, तो आप अपना अधिकार खो देंगे. 2017 के बाद से यह मुंबई का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. नगर निगम चुनाव शहर के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. अगर आप गड्ढों से मुक्त मुंबई, आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्वच्छ वातावरण, अच्छी जल आपूर्ति और भ्रष्टाचार मुक्त बीएमसी चाहते हैं, तो बाहर आएं और वोट दें. महायुति के नेतृत्व में, हम अपने नेता द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के कारण आश्वस्त हैं. हमारा लक्ष्य मुंबई को विश्व स्तरीय शहर और विकसित महाराष्ट्र के लिए एक मजबूत वित्तीय और फिनटेक हब बनाना है.'
VIDEO | Mumbai: Shiv Sena leader Shaina NC urges people to vote in the BMC polls, saying, “If you don’t vote, you lose your right. This is Mumbai’s most important election since 2017. The Municipal Corporation election matters the most for the city. If you want a pothole-free… pic.twitter.com/fIsGPIk4vW
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
अपना वोट डालने के बाद आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भगवत ने कहा, 'लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार चुनने के लिए मतदान आवश्यक है, इसलिए यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. संतुलित दृष्टिकोण और जन कल्याण को ध्यान में रखते हुए, सही उम्मीदवार को वोट देना हमारा कर्तव्य है. यह दिन का पहला कर्तव्य है, और इसीलिए मैं यहां सबसे पहले कतार में खड़े होकर वोट डालने आया.' उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर मतदान किया जाना चाहिए. मतदान करने के बारे में चुनाव आयोग भी लगातार कहता है और हम भी कहते रहते हैं. इसका असर कब होगा, यह समय बताएगा. (इनपुट- योगेश पांडे)
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | After casting his vote, RSS Chief Dr Mohan Bhagwat says, "In a democratic setup, voting is essential to elect the government, and hence it is the duty of every citizen. With a balanced view and people's welfare in mind, it is our duty to vote for… https://t.co/SKhp6wTrDm pic.twitter.com/V8F6o0roEI
— ANI (@ANI) January 15, 2026
अपना वोट डालने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, 'आज बीएमसी के लिए मतदान हो रहा है. मुंबईवासी होने के नाते, आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है. मैं मुंबई के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपना वोट डालें. अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है, तो हमें डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए.'
#WATCH | Mumbai: After casting his vote, Actor Akshay Kumar says, "Today, the voting for BMC is taking place. As Mumbaikars, we have the remote control with us today. I would request all the people of Mumbai to come out in large numbers and cast their votes. If we have to be the… https://t.co/AOlWRmnx1V pic.twitter.com/19RmBgMFB7
— ANI (@ANI) January 15, 2026
अभिनेता अक्षय कुमार ने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला. वह सुबह-सुबह गांधी शिक्षण भवन स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला.
#WATCH | Mumbai: Actor Akshay Kumar arrives at a polling station at Gandhi Shikshan Bhavan to cast his vote for BMC elections. pic.twitter.com/K6kbDrGgAc
— ANI (@ANI) January 15, 2026
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भगवत नागपुर महानगरपालिका चुनाव के लिए महल स्थित भाऊजी दप्तारी एनएमसी स्कूल में अपना वोट डालने पहुंचे. (इनपुट- योगेश पांडे)
#WATCH | Nagpur | RSS Chief Dr Mohan Bhagwat shows his finger after casting his vote for Maharashtra civic body elections pic.twitter.com/QtpX3op8RP
— ANI (@ANI) January 15, 2026
महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान जारी है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 227 वार्डों में कुल 1,700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि मुंबई के 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव वाले 29 नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. कंपनियों और संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए दो से तीन घंटे का समय दें, जबकि सभी शहरों में मतदान के दिन स्कूल बंद रहेंगे.
महाराष्ट्र जिन 29 नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं उनमें- मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल हैं.
मतदान से ठीक पहले वाली रात नागपुर से भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिसे उनकी जान लेने की कोशिश बताया जा रहा है. शिंगणे वार्ड नंबर 11 से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
वोट डालने के लिए घर से निकलने से पहले मतदाताओं को कुछ चीजें पता होनी चाहिए. उन्हें अपना वार्ड नंबर और मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. एक वैध फोटो पहचान पत्र और यदि उपलब्ध हो तो अपनी मतदाता पर्ची साथ ले जानी होगी. मतदाता पर्ची अनिवार्य नहीं है, लेकिन इससे मतदान कर्मचारियों को मतदाता सूची में नाम जल्दी ढूंढने में मदद मिलती है.
मतदान के अंतिम घंटे में संभावित भीड़ को संभालने के लिए, चुनाव अधिकारियों ने टोकन सिस्टम शुरू किया है. शाम 5:30 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को नंबर अंकित टोकन दिए जाएंगे. शाम 5:30 बजे के बाद पोलिंग बूथ परिसर में नए मतदाताओं का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. कतार में सबसे आखिरी मतदाता को टोकन नंबर 1 मिलेगा और आगे के मतदाताओं को उल्टे क्रम में टोकन वितरित किए जाएंगे, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आधिकारिक समापन समय से अधिक समय तक मतदान जारी रहने पर भी सभी टोकन धारक अपना वोट डाल सकें.
बीएमसी चुनाव में 1.03 करोड़ मुंमबईकर मतदान के पात्र हैं, जिनमें 55.16 लाख पुरुष मतदाता, 48.26 लाख महिला मतदाता और 1,099 अन्य मतदाता शामिल हैं. बीएमसी के 227 वार्डों में 1,700 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में मतदान प्रतिशत की नगर निगम के स्वरूप को आकार देने और नगरीय प्रशासन में सत्ता संतुलन निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों से पहले मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रमुख स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है. अधिकारी नगर निगम चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
मुंबई में 227 वार्डों में सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा और वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी. चुनाव अधिकारियों ने जोर देकर कहा है कि सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त मतदान कर्मचारी और उपकरण उपलब्ध कराने सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.