scorecardresearch
 

नीदरलैंड में धनुष के 'कोलावेरी डी...' पर युवकों ने किया डांस, वीडियो वायरल

धनुष का गाना 'कोलावेरी डी...' तो सबको यादा ही होगा. गाना रिलीज होने के बाद ही तेजी से लोगों की जुबान पर चढ़ा और बहुत जल्‍दी लोकप्रिय हो गया. इस गाने की दिवानगी ऐसी है कि नीदरलैंड के कुछ युवाओं ने इस पर डांस किया.

Advertisement
X
कोलावेरी डी की धुन पर थिरकते नीदरलैंड के युवा
कोलावेरी डी की धुन पर थिरकते नीदरलैंड के युवा

धनुष का गाना 'कोलावेरी डी...' तो सबको यादा ही होगा. गाना रिलीज होने के बाद ही तेजी से लोगों की जुबान पर चढ़ा और बहुत जल्‍दी लोकप्रिय हो गया. इस गाने की दीवानगी ऐसी है कि नीदरलैंड के कुछ युवाओं ने इस पर डांस किया.

यह पूरा डांस यूट्यूब पर अपलोड होते ही वायरल हो गया. इसमें ये युवक घर के किचन से लेकर मैदान तक इस गाने पर पूरी मस्‍ती के साथ डांस करते हैं.

वीडियो को अब तक करीब 17 लाख लोग देख चुके हैं. आप भी देखिए वीडियो....

Advertisement
Advertisement