scorecardresearch
 

ज्यादा सोने से हमेशा के लिए कमजोर हो सकती है नजर

सोना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन क्या आप जानते हैं ज्यादा सोने से आपकी आंखों की रोशनी पर प्रभाव पड़ता है. हाल में हुए एक शोध में इस बात का पता चला है.

Advertisement
X
यह शोध कैलिफोर्निया के एक संस्थान में किया गया
यह शोध कैलिफोर्निया के एक संस्थान में किया गया

नींद किसे प्यारी नहीं होती, नींद के बगैर आप अगले दिन अपना कार्य ठीक ढंग से नहीं कर पाते. पर एक रिसर्च में यह भी पता चला है कि ज्यादा सोना आपकी आंखों की रोशनी को खतरे में डालता है. जिन लोगों को ज्यादा सोने की आदत है वह यह जान लें कि यह एक प्रकार की बीमारी है.

ज्यादा सोना एक बीमारी है
डॉक्टरों द्वारा किए गए एक रिसर्च में पता चला है कि बहुत ज्यादा सोना खतरनाक है. इससे आंखों पर बुरा असर पड़ता है और व्यक्ति हमेशा के लिए अंधा भी हो सकता है. ब्रिटिश शोधकर्ताओं का कहना है कि आठ घंटे से ज्यादा सोने वाले लोगों की आंखों में समस्या हो सकती है, जो उन्हें हमेशा के लिए अंधा भी बना सकती है.

मरीजों से बातचीत के बाद निकला निष्कर्ष
यही नहीं, व्यक्ति के सपने देखने में भी बढ़ोतरी हो जाती है. वैसे आंखों की पुतलियों का हिस्सा आपको आखिरी निर्णय लेने में मदद करता है. उसके फैसलों पर आपका दिमाग निर्णय करता है कि चीज सही है या गलत. पर ज्यादा सोने की वजह से इसपर फर्क पड़ता है. ये शोध कैलिफोर्निया के एक संस्थान में किया गया, जिसकी अगुवाई कर रहे डॉक्टर ने कुल 1003 मरीजों के साथ बातचीत के बाद ये निष्कर्ष निकाला है. यह शोध ‘रेटिना जर्नल’ में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement

बढ़ी रही है ऐसे मरीजों की संख्या
यही नहीं, अगर सोते समय आप अपना सिर तकिए से ढंकते हैं तो ये भी संभावनाएं हो सकती हैं कि आपकी आंखों की रोशनी खतरे में पड़ जाए. इस चीज को ग्लूकमा का नाम दिया गया है. इस रोग के शिकार हर साल हजारों लोग होते हैं, पर अबतक इसका इलाज सामने नहीं आ पाया है. ग्लूकोमा से आंखों की रोशनी जा सकती है. यह रोग आंखों पर ज्यादा प्रेशर पड़ने पर हो जाता है.

Advertisement
Advertisement