Viral Chutkule in Hindi: अच्छी सेहत के लिए हंसना बहुत जरूरी है. अगर आप भी हमेशा हंसते खिलखिलाते रहना चाहते है तो पढ़िए ये मजेदार जोक्स.
1) रामू: तुम भीख क्यों मांगते हो...यह बुरा काम है.
भिखारी: क्या आपने भीख मांगी है ?
रामू: नहीं...
भिखारी: फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह बुरा काम है.
2) पत्नी: तुम्हें कोई भी काम ढंग से करना ही नहीं आता है.
पति: क्यों ,क्या हुआ ,मैंने ऐसा क्या कर दिया ?
पत्नी: तुमने कल सिलेंडर लगाया था ?
पति: हां ,तो...
पत्नी: पता नहीं कैसे लगा दिया ? कल से दो बार दूध उबाला और दोनों ही बार फट गया.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बैंक कर्मचारी (फोन पर): मैडम आपका एकाउंट हैक हो गया है.
महिला: व्हाट्सएप्प एकाउंट?
बैंक कर्मचारी: नहीं मैडम, बैंक एकाउंट.
महिला: थैंक गॉड...आपने तो मुझे डरा ही दिया था...
4) लड़की: आटा देना भईया.
दुकानदार: हमारे पास पतंजलि का है बेटा.
लड़की: मुझे आशीर्वाद चाहिए.
दुकानदार: सदा सुखी रहो बेटा...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-