scorecardresearch
 

फूड पार्क फायरिंग में एक की मौत, हिरासत में बाबा रामदेव का भाई

बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थि‍त पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में बुधवार को फैक्ट्री कर्मचारियों और ट्रक यूनियन के सदस्यों के बीच जमकर झड़प हुई. फूड पार्क पर ग्रामीणों ने भी हमला किया, एक दर्जन से ज्यादा ट्रक और गाड़ि‍यों को तोड़ा. इस घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जबकि फायरिंग में एक की मौत भी हो गई है. मामले में पुलिस ने रामदेव के छोटे भाई रामभगत को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव की फाइल फोटो
बाबा रामदेव की फाइल फोटो

बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थि‍त पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में बुधवार को फैक्ट्री कर्मचारियों और ट्रक यूनियन के सदस्यों के बीच जमकर झड़प हुई. फूड पार्क पर ग्रामीणों ने भी हमला किया, एक दर्जन से ज्यादा ट्रक और गाड़ि‍यों को तोड़ा. इस घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जबकि फायरिंग में एक की मौत भी हो गई है. मामले में पुलिस ने रामदेव के छोटे भाई रामभगत को गिरफ्तार किया है.

दूसरी ओर, इस घटना से गुस्साए लोगों ने हरिद्वार रोड पर जाम लगा दिया है. पुसिल बाबा रामदेव के भाई रामभगत को पूछताछ के लिए कनखल थाने ले गई है. पुलिस ने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क से तीन राइफल भी जब्त की हैं. हरिद्वार के एसपी का कहना है कि रामभगत नाम के शख्स के कहने पर ट्रक यूनियन वाले बाहर आए और हंगामा शुरू हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है.

'रामदेव ने करवाई फायरिंग'
बताया जाता है कि पतंजलि फूड पार्क में ट्रक लगाने को लेकर विवाद हुआ था. गांववालों के मुताबिक, फूड पार्क के लिए स्थानीय ट्रक यूनियन की बजाय बाहर से ट्रक मंगवाए जाने पर विवाद हुआ. बाबा रामदेव पहले गांव के लोगों की ट्रक यूनियन से ट्रक लिया करते थे, लेकिन अब उन्होंने बाहर से ट्रक लेना शुरू कर दिया था. इस बात को लेकर बुधवार को सारा विवाद हुआ. गांव वालों ने बाबा रामदेव पर आरोप लागते हुए कहा की बाबा ने गांव वालों पर कई राउंड गोली फायर करवाए.

Advertisement
Advertisement