योग गुरु रामदेव ने कहा है कि हरियाणा में योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में दस हजार जिम खोले जाएंगे.
नारनौल में सोमवार को जिला परिषद् परिसर में पतंजलि डिस्पेंसरी सह सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा,‘हरियाणा में इस वर्ष इस तरह के एक हजार योग केन्द्र खोले जाएंगे.’
योग और आयुर्वेद को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा के ब्रैंड एंबेसडर बनाए गए रामदेव ने कहा कि इन केन्द्रों से राज्य के युवकों की सोच सकारात्मक होगी और उन्हें रोजाना की बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक विश्वविद्यालय का गठन किया जाएगा जिसका नियंत्रण हरिद्वार स्थित उनका पतंजलि योगपीठ करेगा.
इनपुटः भाषा