scorecardresearch
 

वाराणसी में नागासाकी के युवक की लाश मिली, बांस से लटका हुआ था शव

वाराणसी के गंगोत्री विहार कॉलोनी में शुक्रवार को एक बांस से लटके युवक के शव को देखकर सनसनी फैल गई. स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को शव की सूचना दी, जिसके बाद छानबीन में युवक के पासपोर्ट से उसकी पहचान नागासाकी के एमाजातो जेटमो के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्‍थल के पास स्थित गेस्‍ट हाउस मालिक को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
(Symbolic Image)
(Symbolic Image)

वाराणसी के गंगोत्री विहार कॉलोनी में शुक्रवार को एक बांस से लटके युवक के शव को देखकर सनसनी फैल गई. स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को शव की सूचना दी, जिसके बाद छानबीन में युवक के पासपोर्ट से उसकी पहचान नागासाकी के एमाजातो जेटमो के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्‍थल के पास स्थित गेस्‍ट हाउस मालिक को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गंगा किनारे लंका क्षेत्र स्थित कॉलोनी (नगवां) से शुक्रवार सुबह 100 नंबर पर किसी ने घटना की जानकारी दी. फोन पर बताया गया कि एक युवक की लाश इलाके में एक आश्रम के सामने पशुओं की खटाल को घेरने के लिए बने बाड़ में बांस से रस्सी के सहारे लटकी हुई है. घटनास्‍थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को युवक का पासपोर्ट मिला, जिसके अनुसार वह जापान के चर्चित शहर नागासाकी (जहां द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका ने एटम बम गिराया था) का निवासी है. युवक की उम्र 23 साल है.

दसूरी ओर मौके पर जुटे लोगों ने आशंका जताई कि युवक की हत्‍या लूट की नीयत से की गई है और हत्‍यारों ने इसे आत्‍महत्‍या का रूप देने की कोशिश की है.

पुलिस ने बताया कि फोन पर जानकारी मिलते ही लंका व भेलूपुर पुलिस के अलावा सीओ एलआइयू, डॉग स्‍क्‍वॉड व फिंगर प्रिंट स्‍पेशलिस्‍ट मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान डॉग स्‍क्‍वॉड घटनास्थल से दूरी पर एक गेस्ट हाउस पहुंचा, जिसके बाद संदेह के आधार पर गेस्ट हाउस मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement