scorecardresearch
 

नसीमुद्दीन ने जारी किया ऑडियो टेप, बताया- कैसे पैसा मांगती हैं मायावती

बहुजन समाज पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बर्खास्तगी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नसीमुद्दीन ने बसपा सुप्रीमो पर एक के बाद एक कई हमले किए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नसीमुद्दीन ने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया. उन्होंने दावा किया कि फोन पर दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती खुद हैं

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

बहुजन समाज पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बर्खास्तगी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नसीमुद्दीन ने बसपा सुप्रीमो पर एक के बाद एक कई हमले किए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नसीमुद्दीन ने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया. उन्होंने दावा किया कि फोन पर दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती खुद हैं.

मायावतीः हैलो

नसीमुद्दीनः जी बहनजी आदेश

मायावतीः हां भाई नोट करो

नसीमुद्दीनः जी बहन जी

मायावतीः ये जो चारों मंडल हैं

नसीमुद्दीनः जी बहन जी

मायावतीः ये मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल और ... मंडल जिनको आपने मैंबरशिप दिलवाई है उनसे बोलो कि अपना हिसाब दफ्तर में जमा करें.

नसीमुद्दीनः जी बहन जी

मायावतीः और नौ तारीख को उनको बुला लो. अपना हिसाब बोल दो और जो अमरपाल शर्मा वाली सीट वाला है उससे भी कहो कि अपना हिसाब कंप्लीट करके जाए.

Advertisement

नसीमुद्दीनः जी बहन जी उससे बात हुई थी कल

मायावतीः छोड़ो मैं फोन पर बात नहीं करना चाहती इतना

नसीमुद्दीनः बहन जी बात ये है कि मैंने नहीं दिलवाई वो सीट

मायावतीः छोड़ो, वो मुस्लिम समाज के लोग हैं, सीट तो आपने दिलवाई है न.

नसीमुद्दीनः बहन जी टिकट भी मैंने..

मायावतीः छोड़ो, अपनी जिम्मेदारी निभाओ

नसीमुद्दीनः जी बिल्कुल जो आप जिम्मेदारी देंगे वो निभाएंगे.

मायावतीः हां निभाओ, भागो नहीं उससे.

नसीमुद्दीनः जी भागकर कहां जाऊंगा मैं

मायावतीः नहीं, ये अच्छी बात नहीं है क्योंकि मैंने जो नए लोग लगाए हैं उनको ये बिल्कुल कॉपरेट नहीं कर रहे हैं मैं एक्शन लूंगी इनपर.

नसीमुद्दीनः बहनजी आपका जो आदेश होगा..

मायावतीः मुझसे ज्यादा बात मत करो टेलीफोन पर, मेरा टेलीफोन टेप होता है, आप उनको 9 तारीख की शाम को चार बजे बुला लो.

नसीमुद्दीनः मैं बुलाता हूं बहन जी

मायावतीः मेरे रेजिडेंस पर बुलाओ और सब अपना हिसाब किताब लेकर आएं.
नसीमुद्दीनः मैं कहता हूं बहनजी

मायावतीः 9 तारीख की शाम को आप रहना वहां पर मौजूद उनके साथ
नसीमुद्दीनः जी मैं रहूंगा, मेरा कुछ काम है लेकिन मैं वो टाल दूंगा.

मायावतीः हां, आप अपना काम बाद में करना, पहले मुझे ये हिसाब राउंडअप करना है
नसीमुद्दीनः बहन जी, लेकिन मैंने नहीं दिलवाए हैं ये टिकट

Advertisement

मायावतीः उसे छोड़ो, अब फोन पर इतना बात नहीं करना मुझे, आप उनको बोलो हिसाब करें
नसीमुद्दीनः जी मैं उनको लेकर आता हूं और वो आपके सामने बात कर लेंगे.

मायावतीः बात-वात नहीं, जो मुस्लिम वोट की जिम्मेदारी है वो टोटल आपकी होगी.

Advertisement
Advertisement