scorecardresearch
 

पहले कुकर में डाली एक हजार बम की लड़ी, फिर ढक्कन बंद कर लगा दी आग, फिर हुआ ये

टिकटॉक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. एक शख्स ने कुकर के अंदर हजार बम की लड़ लगा दी. फिर कुकर के ढक्कन को बंद कर उसमें आग लगा दी. उसके बाद ऐसा धमाका हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
X
फोटो: वीडियो ग्रैब @hanzala_1344
फोटो: वीडियो ग्रैब @hanzala_1344

  • कुकर में डाली पटाखे की लड़ी
  • ढक्कन बंद कर लगा दी आग

आजकल लोग टिकटॉक पर अजीबोगरीब वीडियो बनाकर शेयर करते हैं और उन्हें पसंद भी खूब किया जाता है. जिसकी वजह से उन्हें ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स भी मिलते हैं. टिकटॉक पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो शख्स कुकर के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे हैं. लोग उस वीडियो को देखकर हैरान भी हो रहे हैं और उसे खूब पंसद भी कर रहे हैं.

टिकटॉक पर कई क्रिएटर्स हैं

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुकर के अंदर हजार बम की लड़ी फिट कर देता है. फिर वो अपने दोस्त से पूछता है कि क्या इस कुकर की सीटी को निकाल दूं या फिर लगे रहने दूं? दोनों इस पर एक-दो बार चर्चा करते दिखते हैं. कुछ देर बाद कुकर की सीटी को निकाल देने पर दोनों की सहमति बन जाती है और दोनों दोस्त बम की बत्ती को निकाल कर कुकर के ढक्कन को बंद कर देते हैं. फिर वे दोनों कुकर में रखे पटाखे की लड़ी की बत्ती में आग लगा देते हैं. फिर जो होता है उसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

Advertisement

एक वीडियो तेजी से वायरल

वीडियो देखने पर ऐसा लगता है कि इस वीडियो को बनाने का मकसद यह था कि जब कुकर के अंदर पटाखे की लड़ी जलेगी तो क्या होगा? वहीं इस वीडियो में साफ तौर से देखने को मिला. जब कुकर में रखे पटाखे की लड़ी फटती है तो उसके साथ ही कुकर में ऐसा धामाका होता है कि कुकर के चीथड़े उड़कर चारों तरफ फैल जाते हैं. इस वीडियो को शूट करने के लिए दोनों दोस्तों ने दो से तीन कैमरों का इस्तेमाल किया था और दो बार अलग-अलग एंगल से इस वीडियो को दिखाया गया था.

स्लो मोशन में दिखाया गया वीडियो

यही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो को दो पार्ट में बनाया गया है. पहले वीडियो में लोगों को यह दिखाया गया कि अगर प्रेशर कुकर में पटाखा रखकर जलाने में क्या होता है. तो वहीं दूसरे पार्ट में दिखाया गया कि पटाखे में आग लगते ही कुकर तेजी से कैसे उड़कर फट जाता है. इसका स्लो मोशन वीडियो भी दिखाया गया है. इस वीडियो को अब तक कई लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. लोग इस खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement