scorecardresearch
 

कोरोना: नोटों से नाक साफ करने वाला शख्स गिरफ्तार, बनाया था टिकटॉक वीडियो

महाराष्ट्र के नासिक के एक 38 वर्षीय शख्स को एक टिकटॉक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह नोटों को चाटते हुए और उससे नाक साफ करते हुए दिखाई दे रहा है.

Advertisement
X
शख्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया
शख्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया

  • शख्स ने नोटों से नाक साफ की, कहा- कोरोना अल्लाह का अजाब
  • वायरल हुआ वीडियो तो नासिक पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

कोरोना वायरस को अल्लाह का अजाब बताकर नोटों से नाक साफ करने का वीडियो बनाना एक शख्स को महंगा पड़ गया. नासिक पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया है. नासिक पुलिस ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक के एक 38 वर्षीय शख्स को एक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह नोटों को चाटते हुए और उससे नाक साफ करते हुए दिखाई दे रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नासिक पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया कि नासिक ग्रामीण पुलिस (महाराष्ट्र ग्रामीण) की तरफ से अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और वह पुलिस की हिरासत में है. एक अधिकारी ने बताया है कि सैय्यद जमील सय्यद बाबू को मालेगांव में रमजानपुरा पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि शख्स ने वीडियो में यह भी कहा कि महामारी और तेज हो जाएगी. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद हमने उन्हें गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि शख्स को मालेगांव की एक अदालत ने 7 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement