फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
आलिया भट्ट की बचपन की तस्वीर देखकर ऐसा था रणबीर कपूर की मां का रिएक्शन
फोटो में आलिया भट्ट का बचपन साफ दिख रहा है. इसमें सोनी राजदान ने उन्हें गोद में उठा रखा है. सबसे खास रहा कि इस फोटो पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का भी कमेंट आया है.
बर्थ डे पर दोस्तों संग आलिया भट्ट ने बनाया कूल टिकटॉक वीडियो
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज डाली हैं और अपने बर्थ डे से जुड़े अपडेट्स शेयर किए हैं. उन्होंने इन स्टोरीज में बताया है कि वे कैसे अपने करीबी दोस्तों, परिवार और क्यूट मंकी के साथ समय बिताना पसंद करती हैं.
ट्रोल्स से डरीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, इंस्टाग्राम पर बंद किया ये सेक्शन
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज कल खूब सुर्खियों में चल रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है. उन्होंने अपनी पहली पोस्ट भी फैंस के बीच शेयर की है. इस समय सुहाना को लाखों लोग फॉलो कर रहे हैं. अब सुहाना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तो पब्लिक कर लिया है लेकिन कमेंट सेक्शन को कर रखा है बंद. उन्होंने इस्टाग्राम पर कमेंट्स को डिसेबल कर रखा है.
स्वयंवर कर रही शहनाज को सिड का इंतजार, कहा- बाकी लड़कों को रद्द करूंगी
इन दिनों शहनाज स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रही हैं. लेकिन शहनाज तो पहले से सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में हैं. ऐसे में स्वयंवर शो में आए लड़कों के लिए शहनाज के दिल में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है.
कियारा के इस टॉपलेस फोटोशूट के बाद आने लगे मैसेज, एक्ट्रेस ने बताया
फिल्म कबीर सिंह के बाद जबरदस्त चर्चा हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी फिल्म गिल्टी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ समय पहले मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटो दिया था. कियारा की ये फोटो ना केवल सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो के मीम्स भी बनाए थे.