scorecardresearch
 

अस्‍पताल में नहीं दी रिश्वत, बस स्टैंड पर हुआ बच्चे का जन्म

तमिलनाडु के सलेम स्थित एक सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला से कथित रूप से रिश्वत मांगी गई और लेकिन रिश्वत देने में असमर्थ महिला को बच्चे को बसस्टैंड पर जन्म देने को बाध्य होना पड़ा.

Advertisement
X

तमिलनाडु के सलेम स्थित एक सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला से कथित रूप से रिश्वत मांगी गई और लेकिन रिश्वत देने में असमर्थ महिला को बच्चे को बसस्टैंड पर जन्म देने को बाध्य होना पड़ा.

अस्पताल के डीन डा. वल्लिनयागम ने बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली 24 वर्षीय महिला पेशे से मजदूर है. सुबह प्रसव पीड़ा होने पर वह अपने पति और दो बच्चों (पांच और दो साल) के साथ अस्पताल आयी. इस दौरान कुछ नर्सिंग कर्मचारियों ने कथित रूप से उससे प्रसव के लिए एक हजार रुपये की मांग की.

उन्होंने बताया कि महिला जब रिश्वत का भुगतान नहीं कर पायी तो उसे कथित रूप से वार्ड से जबर्दस्ती बाहर कर दिया गया. जब वह अस्पताल से करीब एक किलोमीटर चलने के बाद सलेम के पुराने बसस्टैंड पर पहुंची तो उसने एक बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि वहां से गुजर रही दो महिलाओं ने उसकी मदद की.

Advertisement

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलायी और उसे उसी अस्पताल पहुंचाया जहां मुझे मामले की जानकारी दी गई.

वल्लिनयागम ने बताया कि उनके नेतृत्व में तीन लोगों की एक टीम कल इसकी जांच करेगी और यदि घटना सही पायी गई तो संबंधित अस्पताल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement