गुरु और शुक्र के प्रभाव से कुंभ राशि को जो बल मिलेगा उसका सबसे ज्यादा फायदा सोनिया गांधी को होगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोनिया गांधी सुर्खियों का हिस्सा बन सकती हैं. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में किसी कॉमन मुद्दे पर ठन सकती है. इसी तरह बीजेपी के साथ भी उद्धव का छत्तीस का आंकड़ा अभी कुछ दिन और चलेगा.
मेष : लालू को पब्लिसिटी के लिए नई स्ट्रैटेजी बनानी पड़ेगी
घोटाले में घिरे शिवराज का किस्मत अभी और साथ देगी, लेकिन सियासी और प्रशासनिक कामों में अरुचि अभी कुछ दिन तक बनी रहेगी. बीजेपी में अरुण जेटली का प्रभाव पहले के मुकाबले कम हो सकता है. जेटली के साथ साथ अमित शाह की बादशाहत को भी चुनौती देने की पार्टी में तैयारी चल रही है. चौथे स्थान में सूर्य की मौजूदगी के चलते प्रत्यक्ष तौर पर शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा शाह को परोक्ष रूप से खार खाए कुछ नेताओं का विरोध तो झेलना ही पड़ेगा.
शनि की ढैया चल रही है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल के लिए सलाह यही हो सकती है कि वो स्वयं पर भरोसा रखें और तिकड़म वाले सभी कामों से बचने की कोशिश करें उसी उनकी और उनके आस पास वालों सभी की भलाई है.
इस हफ्ते लालू प्रसाद को अपनी पब्लिसिटी का काम जारी रखने के लिए नई स्ट्रेटेजी बनानी पड़ सकती है. हां, उनके बेटों के सामने ऐसी चुनौतियां कम होंगी. अखिलेश यादव को तमाम पारिवारिक दबावों के बावजूद राजधर्म को ऊपर रखना पड़ेगा क्योंकि अभी ऐसे कई मौके सामने आने वाले हैं.
वृष : उद्धव और राज ठाकरे में किसी मुद्दे पर ठन सकती है
वृष राशि पर शनि और चंद्रमा की दृष्टि के कारण तमाम सपोर्ट के बावजूद वसुंधरा राजे का मन विचलित रहेगा. राहु और केतु के साथ ललित ग्रह का तीर्यक योग भारी पड़ सकता है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में किसी कॉमन मुद्दे पर ठन सकती है. इसी तरह बीजेपी के साथ भी उद्धव का छत्तीस का आंकड़ा अभी कुछ दिन और चलेगा. अनावश्यक भागदौड़ के कारण उमा भारती को पूरे हफ्ते आराम नहीं मिलेगा, खासकर हफ्ते के मध्य में उन्हें सेहत का ध्यान रखना होगा.
जैसे जैसे कार्यकाल का आखिरी दौर आएगा, बराक ओबामा सरकारी कामों की जगह धीरे धीरे सोशल मीडिया पर पहले की तरह सक्रिय होने की कोशिश करेंगे.
मिथुन: हिलेरी और हसीना को मुश्किलों से दो चार होना पड़ेगा
किरण रिजिजु को इस हफ्ते काफी दौड़ धूप करनी पड़ सकती है जिससे पहले से चल रहे प्रोजेक्ट प्रभावित होंगे, लेकिन बुधवार तक चंद्रमा के सप्तम होते ही छूटे हुए सारे काम स्पीड पकड़ लेंगे.
षष्टम का चंद्रमा राशि में जब तक बना रहेगा हिलेरी क्लिंटन और शेख हसीना को मुश्किलों से दो चार होते रहना पड़ेगा. खास बात ये है कि इन दोनों नेताओं को अपने नजदीकी लोगों से ही परेशानी होगी.
मंगल जैसे ही मिथुन राशि को छोड़ कर आगे जाएगा चंद्रमा का प्रभाव बढ़ेगा जिससे कांग्रेस की फंडिंग खासी प्रभावित हो सकती है.
कर्क : हेमा मालिनी को एक विवादित मामले में कदम पीछे खींचने पड़ेंगे
वैसे तो हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेताओं के काफी अच्छे दिन चल रहे हैं लेकिन पार्टी के सबसे बड़ी मुश्किल होगी नेताओं के बीच बढ़ रही वर्चस्व की लड़ाई. पार्टी को इसका खामियाजा कम फंडिंग के तौर पर भुगतना पड़ सकता है. बहुत कम संभावना है कि इस हफ्ते पार्टी में कोई बड़ी फंडिंग हो पाए.
हेमामालिनी के लिए ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल हो सकता है. एक विवादित मामले में कदम पीछे खींचने पड़ सकते हैं.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.