scorecardresearch
 

सरबजीत की हालत और बिगड़ी: डॉक्टर

पाकिस्तान की जेल में गत सप्ताह बर्बर हमले के बाद लाहौर के अस्पताल में कोमा की हालत में भर्ती कराए गए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हालत मंगलवार रात और बिगड़ गई. हालांकि चिकित्सकों ने उसे अभी ‘ब्रेन डेड’ घोषित नहीं किया है.

Advertisement
X

पाकिस्तान की जेल में गत सप्ताह बर्बर हमले के बाद लाहौर के अस्पताल में कोमा की हालत में भर्ती कराए गए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हालत मंगलवार रात और बिगड़ गई. हालांकि चिकित्सकों ने उसे अभी ‘ब्रेन डेड’ घोषित नहीं किया है.

आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि दिन में सरबजीत की हालत बिगड़नी जारी रही और उसका रक्तचाप मशीनों की मदद से बनाये रखा गया.

सूत्रों ने कहा कि सरबजीत की हालत ‘नाजुक स्थिति’ में है और उसके बचने की संभावना बहुत कम है.

सूत्रों ने बताया कि सरबजीत का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उसकी स्थिति बिगड़ने की जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों और उसके परिवार को दे दी है.

इससे पहले दिन में अल्लामा इकबाल मेडिकल कालेज के प्राचार्य एवं सरबजीत का इलाज करने वाले चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के प्रमुख महमूद शौकत ने भी उसकी स्थिति बिगड़ने की पुष्टि की.

शौकत ने कहा, ‘उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है लेकिन उसे अभी ‘ब्रेन डेड’ घोषित नहीं किया गया है. हमारी नवीनतम जांच में उसकी स्थिति में सुधार के कोई संकेत नहीं हैं. इसकी बजाय उसकी हालत और बिगड़ी है.’

Advertisement
Advertisement